Goat Farming : इस बिज़नेस से होगा लाखों का मुनाफा, बकरी की ये नस्ल बनाएगी आपको मालामाल, सिर्फ करना होगा ये काम

Goat Farming : आज के समय में लोग नौकरियों से ज्यादा बिज़नेस करने पर विश्वास करते है। क्योकि उसमे अधिक मुनाफा होता है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये एक ऐसे ही बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप मालामाल हो जायेंगे। पुराने समय से ही बकरी पालन गांव में लोगों के लिये कमाई का एक बेहतर ज़रिया रहा है।
आपको बता दें इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा समस्या बकरी पालन के लिए अच्छी नस्ल का चयन करना होता है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों के साथ ही बांग्लादेश में ब्लैक बंगाल बकरियों का पालन किया जाता है।
ये ब्लैक बंगाल बकरियां बहुत छोटे कद की होती हैं। और इन बकरियों की प्रजनन क्षमता काफी अच्छी होती है। इस नस्ल का मांस बहुत स्वादिष्ट होता है और इसकी खाल भी उत्तम कोटि की होती है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि यह नस्ल 2 साल में 3 से 4 बार बच्चा देती है।
इसका सिर्फ मांस ही नहीं बल्कि इन ब्लैक बंगाल बकरियों का दूध भी बहुत काम आता है यह टीवी, अस्थमा के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। ब्लैक बंगाल नस्ल के मेमने 8 से 10 माह की उम्र तैयार हो जाते हैं। किसानों को इन बकरियों के बिज़नेस में कम समय में अधिक मुनाफा होता है।
अब आप सोचेंगे की हर बिज़नेस में पहले कुछ इन्वेस्ट भी तो करना होता है आइये अब इनकी कीमत के बारे में बात करते है। आपको बता दें 1एक स्वस्थ और 20 किलोग्राम ब्लैक बंगाल बकरे की कीमत 12 से 15 हजार रुपए तक होती है।