G-20 Meeting : कश्मीर में तीसरी जी-20 की बैठक के बीच POK पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल , जानें क्या है वजह?

कश्मीर में तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक हो रही है
 
कश्मीर में तीसरी  जी-20 की बैठक के बीच POK पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल
WhatsApp Group Join Now

G-20 Meeting : कश्मीर में तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक हो रही है. इससे पाक  बुरी तरह से बौखलाया  हुआ नजर आरहा है एक तरफ वो इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी तरफ  पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर POK में पहुंच चुके हैं. वो यहां रविवार को पहुंचे थे और  अब 23 मई तक यहीं रहेंगे.

इस दौरान वो भारत के खिलाफ यहां जमकर जहर उगलने की तैयारी में हैं. दरअसल साल 2019 में जब से कश्मीर में धारा 370 हटाई है तभी से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ नजर आरहा है 


बिलावल भुट्टो अपने इस दौरे के से कश्मीर में होने वाली जी20 की बैठक को असफल करार देना चाहते हैं. इसमें उसे चीन का भी भरपूर साथ मिला है. चीन ने ये कहते हुए बैठक मे आने से किनारा कर लिया कि वो विवादित क्षेत्र में होने वाली जी20 बैठक का विरोध करता है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने POK में कदम रखने के बाद बयान दिया कि भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन करके दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना संभव नहीं है.

भुट्टो दुनिया के सामने ये संदेश  देना चाहता कि भारत जी-20 की बैठक कश्मीर में आयोजित करके वहां के लोगों की आवाज को दबा रहा है . इस दौरे के पीछे उनके नियत  का पता इससे चलता है कि वो 23 मई को बाग कश्मीर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसमें वो भारत के खिलाफ जमकर जहर उगलेंगे, इसकी पूरी संभावना है.

मंगलवार को वो कश्मीर शरणार्थियों के साथ भी मुलाकात करेंगे. वहीं  बाग में आठ जून को उपचुनाव होना है. उन्होंने जानबूझकर वहां रैली करने का फैसला लिया है जिससे भारत के खिलाफ जहर उगलने का सीधा फायदा उनकी पार्टी को मिले 

देखा जाए तो पाकिस्तान भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. और  दूसरी तरफ वहां गृहयुद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां कई इलाकों में हिंसा देखी गई