Farmer news: प्रधानमंत्री फसम बीमा योजना के तहत बीमा कराना हुआ महंगा, फसलों के प्रीमियम राशि में की गई बढ़ोतरी

 
Farmer news: प्रधानमंत्री फसम बीमा योजना के तहत बीमा कराना हुआ महंगा, फसलों के प्रीमियम राशि में की गई बढ़ोतरी
WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत बीमा कम्पनियां शुरू से ही अपनी मनमानी पर उतरी हुई है। जब से किसानों की फसलों पर प्राकृतिक मार ज्यादा पड़ी है, तब बीमा कम्पनियां लगातार किसानों से ली जाने वाली प्रीमियम राशि में लगातार बढ़ोतरी कर रही है।

वर्ष 2020-21 से लेकर अब तीसरे साल बीमा कम्पनी ने सभी फसलों की प्रीमियम राशि में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि इस वर्ष नरमा, धान के साथ-साथ लगभग सभी फसलों में जलभराव हो गया। किसानों के पास 31 जुलाई तक फसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण की अंतिम तारीख थी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश में नरमा, धान, बाजरा, गेहूं, गन्ना, सरसों, चना, सूरजमुखी, जौं इत्यादि फसलों का बीमा किया जाता है। किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे अत्याधिक बरसात, फसल बीमारी, फसलों का सूखना, बाढ़ इत्यादि की स्थिति में बीमित किसानों की फसल नष्ट होने पर एक तयशुदा राशि का भुगतान किया जाता है। वर्ष 2020-21 में यह योजना प्रदेश में लागू हुई थी। तब से अब लगातार तीसरा वर्ष है, किसानों से वसूली जाने वाली फसल बीमा राशि लगातार बढ़ रही है। इस समय प्रदेश में बजाज अलायंस कम्पनी के साथ कृषि विभाग का समझौता है। इस समय 27 हजार के करीब किसानों ने फतेहाबाद जिले में अपने फसलों का बीमा करवा रखा है। वर्ष 2020-21 में किसानों से नरमा की प्रति एकड़ 1630 रुपये प्रीमियम राशि वसूल की गई थी। वर्ष 2021-22 में यह बढ़कर 1712 हो गई। इस साल दो दिन पूर्व ही यह राशि कम्पनी ने बढ़ाकर 1798 रुपये प्रति एकड़ कर दी है। ऐसे ही धान की राशि 2020-21 में 672 रुपये प्रति एकड़ थी जो 2021-22 में बढ़ाकर 705 रुपये प्रति एकड़ कर दी गई। अब उसे ओर बढ़ाकर 740 रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया है।

ऐसे ही 2020-21 में बाजरा की प्रीमियम राशि 316 रुपये थी, जो 2021-22 में बढ़कर 332 रुपये प्रति एकड़ हो गई। अब इसे 348 रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया है। इसी तरह गेहूं की प्रीमियम राशि वर्ष 2020-21 में 385 रुपये प्रति एकड़ थी। 2021-22 में इसे बढ़ाकर 404 रुपये प्रति एकड़ तो अब इसे बढ़ाकर 425 रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया है। गन्ना की प्रीमियम राशि वर्ष 2020-21 में 336 रुपये प्रति एकड़ थी। 2021-22 में इसे बढ़ाकर 353 रुपये प्रति एकड़ तो अब इसे बढ़ाकर 370 रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया है। सरसों की प्रीमियम राशि वर्ष 2020-21 में 260 रुपये प्रति एकड़ थी। 2021-22 में इसे बढ़ाकर 272 रुपये प्रति एकड़ तो अब इसे बढ़ाकर 286 रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया है। यह वह प्रीमियम राशि है, जो किसान द्वारा भरी जाती है। इसके अलावा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा भी फसल के हिसाब से बीमा कम्पनी को एक निर्धारित राशि अदा की जाती है, जिसे किसानों के लिए जारी की गई सबसिडी कहा जाता है।

मुआवजा राशि में भी उसी अनुसार बढ़ोतरी की गई

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 में लागू की गई थी। तब से बीमा कम्पनी द्वारा तय नियमों के अनुसार प्रीमियम राशि में बढ़ोतरी की जा रही है। किसानों से केवल प्रीमियम राशि ही बढ़ी हुई नहीं ली जा रही, मुआवजा राशि में भी उसी अनुसार बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण के रूप में वर्ष 2020-21 में नरमे की पूरी फसल नष्ट होने पर किसान को 81545 रुपये राशि मिलनी थी जो 2021-22 में बढ़ाकर 85622 रुपये प्रति एकड़ हो गई और इसे अब ओर बढ़ाकर 89903 कर दिया गया है। - राजेश सिहाग, कृषि उपनिदेशक, फतेहाबाद