Fake Call News : क्या आप भी फर्जी कॉल्स आने से परेशान हो, अगर हां तो अब सरकार उठा रही है ये कदम, जानें क्या है

 
 Fake Call News : क्या आप भी फर्जी कॉल्स आने से परेशान हो, अगर हां तो अब सरकार उठा रही है ये कदम, जानें क्या है
WhatsApp Group Join Now

Fake Call News : क्या आप भी फर्जी कॉल्स आने से परेशान हो,अगर हां तो अब घबराएं नहीं। इसके लिए सरकार अब बड़ा मजबूत कदम उठाने जा रही है। 

वैसे भी आजकल फोन पर आपने देखा होगा कितने सारे फ्रॉड कॉल आते है। आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती है। 

ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए कॉल ऐसे फर्जी नंबर से किया जाता है कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल होता है।

 इन मोबाइल फ्रॉड कॉलिंग को रोकने के लिए कई बड़े बदलाव करने जा रही है। ताकि ऐसे फ्रॉड चीजों पर लगाम लग सके।

दरअसल, सरकार TRAI के साथ मिलकर नया सिस्टम तैयार करेगी। जिसके लिए सरकार KYC सिस्टम के साथ दो व्यवस्था लागू होगी पहली आधार कार्ड बेस्ड और दूसरी सिम कार्ड बेस्ड। आइए जानते हैं इसके बारे में…

आधार कार्ड बेस्ड कैसे होगी पहचान

नई व्यवस्था के मुताबिक, सभी नंबर्स आधार कार्ड से लिंक होंगे। जिससे अगर कोई व्यक्ति कॉल करेगा तो मोबाइल नंबर के साथ नाम भी दिखेगा। नाम वही होगा जिस नाम पर उस व्यक्ति का आधार कार्ड होगा। हालांकि truecaller app पर में थोड़ा अलग है, यहां उस नाम को दिखाया जाता है जो यूजर खुद डालता है।

सिम कार्ड बेस्ड कैसे होगी पहचान 

 अगर आप नई सिम लेते है तो अब आपको डॉक्यूमेंट देने होंगे, जिसके आधार पर उस व्यक्ति की फोटो को कॉलिंग के साथ अटैच करा जायेगा। जिससे फ्रॉड कॉलिंग की पहचान करना आसान हो जाएगा। साफ मतलब ये कि कॉल करते समय वो फोटो शो की जाएगी, जिस वक्त आपने सिम खरीदी थी वही फोटो दिखेगी।

 फायदा क्या होगा, जानिए

 यह व्यवस्था जैसे ही लागू होगी तो कॉल करने पर रिसीवर को पता चल जाएगा कि कौन कॉल कर रहा है? कॉल करने वाल अपनी निजी जानकारी नहीं छिप पाएगी। इससे फ्रॉड लोग को डर महसूस होगा और धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जा सकेगी। इससे आरोपी की पहचान की जा सकेगी और ऐसे फ्रॉड पर लगाम लगाई जा सकेगी।