Delhi Weather: दिल्ली में खत्म हुआ सुहावने मौसम का दौर, अब सताएगी भीषण गर्मी

राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
 
दिल्ली में खत्म हुआ सुहावने मौसम का दौर, अब सताएगी भीषण गर्मी
WhatsApp Group Join Now

Delhi Weather Updates: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन दिल्ली का मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। इसी के साथ अब दिल्ली में सुहावने मौसम का दौर खत्म हो जाएगा। जिसके बाद दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

पिछले तीन दिनों के दौरान गर्मी से आंशिक राहत के बाद आज से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। इसके बाद अगले पांच दिनों में दिल्ली का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। दिल्लवासियों को आज दिन के समय गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं शाम को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। लेकिन इससे गर्मी पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। 


इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 40 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। गर्मी के साथ प्रदूषण में भी बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान रविवार को 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के लिहाज से सामान्य है। वहीं बीते सोमवार को गर्मी का असर पिछले दो दिनों की तुलना में ज्यादा रहा। वहीं आज दिन के समय में गर्मी फिर से सताएगी। मौसम विभाग के मुताबिक अब अगले पांच दिनों में दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।