Delhi Weather: दिल्ली में आसमान से बरस रही है ‘आग’, अगले 4 दिनों के लिए जारी हुआ हीट वेव का अलर्ट

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी से दिल्लीवासियों का हाल बेहाल है। इसी बीच आईएमडी ने दिल्ली के मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले दिन और भी मुश्किलभरे हो सकते हैं।
बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले 4 दिनों का हीट वेव अलर्ट जारी किया है। इस बीच दिल्ली का पारा 46 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं यूपी के कुछ शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां आज 21 मई को आसमान साफ रहेगा और तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है।
लेकिन कल यानी 22 मई से गर्मी और भी ज्यादा पड़ने वाली है। 22 मई से 24 मई तक दिल्ली-एनसीआर का तापमान 45 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। वहीं 25 मई को ये 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस बीच न्यूनतम तापमान भी 30 से 31 डिग्री के आसपास रह सकता है। इन 4 दिनों के लिए दिल्ली में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की चेतावनी भी दी है।