Delhi Tihar Jail : इंटरनेशनल रेसलर रौनक ने क्यों की सुसाइड करने की कोशिश? फिर कह दी इतनी बड़ी बात, जानें क्या है पूरा मामला

आए दिन ऑनलाइन ठगी या हनी ट्रैप के मामले सामने आते रहते हैं। ये काम करने वाले शातिर अपराधी किसी को भी अपने  शिकंजे में फंसा लेते हैं।
 
Delhi Tihar Jail
WhatsApp Group Join Now

Delhi Tihar Jail : आए दिन ऑनलाइन ठगी या हनी ट्रैप के मामले सामने आते रहते हैं। ये काम करने वाले शातिर अपराधी किसी को भी अपने  शिकंजे में फंसा लेते हैं। वहीं अब एक ठगी का जो मामला सामने आया है,

वो हैरान करने वाला है। क्योंकि इस बार ठगी का शिकार बनने वाला कोई आम आदमी या कारोबारी नहीं बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा हैं।

दीपक शर्मा को इंटरनेशनल रेसलर रौनक गुलिया और उसके पति अंकित गुलिया ने 50 लाख का चूना लगा दिया। जिसमें इनके खिलाफ दीपक शर्मा ने ठगी का केस दर्ज करवाया है।

रियलिटी शो में हुई थी  महिला से मुलाकात  

इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कराते हुए बताया कि एक चैनल के रियलिटी शो में उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी। जिसने अपने पति के साथ मिलकर उन्हें 51 लाख रुपये का चूना लगा दिया है।

दीपक शर्मा ने अपनी शिक़ायत में बताया कि उन्होंने डिस्कवरी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो 'अल्टीमेट वॉरियर" में पार्टिसिपेट किया था, जहां उनकी मुलाकात दूसरी प्रतिभागी रौनक गुलिया से हुई थी

बिज़नेस में जबरदस्त प्रॉफिट का दिया था झांसा 

दीपक शर्मा के मुताबिक रौनक गुलिया ने उन्हें कहा कि उसका पति अंकित गुलिया भी एक जाने-माने हेल्थ प्रोडक्ट के एंटरप्रेन्यूर हैं। दोनों ने उन्हें बिज़नेस में जबरदस्त प्रॉफिट का झांसा देकर अपने हेल्थ सप्लिमेंट प्रॉडक्ट में इनवेस्ट करने के लिए मना लिया और उन्हें ब्रैंड एंबेसडर बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये की की रकम उनसे ले ली। 

रौनक गुलिया ने जारी किया ये वीडियो 

वहीं दीपक शर्मा के केस दर्ज करवाने से परेशान होकर रौनक गुलिया ने हिसार में अपने घर पर मंगलवार शाम को सुसाइड करने का प्रयास किया। उन्होंने अपने हाथ की नस काट ली।

नस काटने से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें कि उसने खुद को बेकसूर बताया। हालांकि उसकी वीडियो उसके कोच ने देख ली, 

जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दूसरी ओर हिसार पुलिस ने रौनक के बयान दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है।