Delhi News: गुड़गांव से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! हाईटेक बसों का संचालन हुआ शुरू
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बेहतर और आरामदायक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में एक और नया प्रयास किया गया है। उबर ने दिल्ली और एनसीआर की सड़कों पर प्रीमियम बस योजना को हरी झंडी दिखा दी है।
इस योजना के तहत दिल्ली-गुरुग्राम के लिए करीब 50 रूटों पर प्रीमियम बसों का संचालन किया गया है। यह रहेगा टाइम टेबल यात्रियों को सुबह 6 से 10 और शाम को 4 से 9 बजे तक प्रीमियम बस योजना की सेवा मिलेगी। खास बात यह है कि इसके लिए आप 7 दिन पहले टिकट बुक करा सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि बसों के रूट उबर ने ही निर्धारित किए हैं। ऐसे में यात्री को तय रूट पर अपना प्रस्थान बिंदु चुनना होगा। जितनी सीटें होंगी, उतने ही यात्री सफर कर सकेंगे। बस में खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली सरकार ने जारी किया था लाइसेंस दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दो कंपनियों उबर और इंपल्स को प्रीमियम बसें चलाने का लाइसेंस दिया था। कंपनी को लाइसेंस मिलने के 90 दिनों के भीतर अपनी सेवाएं देना अनिवार्य कर दिया गया था, जिसके बाद उबर ने प्रीमियम बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली सीएनजी बसें 3 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होंगी। वहीं, 2025 से इस योजना के तहत आने वाली नई बसें इलेक्ट्रिक होंगी। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन बसों में सुरक्षा के लिए तकनीकी निगरानी की जा रही है और हर 3 महीने में डेटा एकत्र किया जाएगा।