Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले ध्यान दें! 10 दिनों तक इन स्टेशनों के बीच सेवाएं रहेंगी प्रभावित
अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। मेट्रो फेज 4 के कॉरिडोर के निर्माण कार्य के चलते मेट्रो की येलो लाइन पर ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है।
जहांगीरपुर और समयपुर बादली स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवांए बुधवार से 10 दिनों के लिए प्रभावित रहने वाली है। DMRC ने यह जानकारी दी है। यह निर्णय ऑपरेशनल एफिशिएंसी और पैसेंजर सेफ्टी को बढ़ाने के लिए जाने वाली मेंटेनेंस एक्टिविटीज के लिए लिया गया है।
DMRC ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
#delhimetro pic.twitter.com/wg5SFSACW1
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2024
DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच ट्रेन सेवाएं मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि से 28 और 29 दिसंबर की मध्यरात्रि तक रात 10.45 बजे के बाद रेवेन्यू सर्विस समाप्त होने तक और रेवेन्यू सर्विस शुरू होने से सुबह 7.02 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।
इसका मतलब है कि ट्रेन सेवाएं इस अवधि के दौरान 10:45 बजे के बाद से और सुबह 7:02 बजे से पहले तक बंद रहेंगी। ऐसा 28-29 दिसंबर तक चलेगा।
DMRC ने कहा, ‘‘इस दौरान समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18, 19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन बंद रहेंगे। हालांकि, जहांगीरपुरी-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। ’’
एक अन्य घोषणा में डीएमआरसी ने कहा कि केशवपुरम से रिठाला की ओर रेड लाइन (लाइन-1) पर ट्रेन सेवाएं मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को यानी 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 के बीच रात 11.30 बजे के बाद उपलब्ध नहीं होंगी।