Delhi Amritsar Katra Expressway: अब सिर्फ 6 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से वैष्णो देवी तक का सफर, बनकर तैयार हुआ एशिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

अगर आप भी दिल्ली से वैष्णो देवी जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
 
अब सिर्फ 6 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से वैष्णो देवी तक का सफर, बनकर तैयार हुआ एशिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे
WhatsApp Group Join Now

Delhi Amritsar Katra Expressway: अगर आप भी दिल्ली से वैष्णो देवी जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए  ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप सिर्फ कुछ ही घंटों में दिल्ली से वैष्णो देवी धाम पहुंच जाएंगे। 

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का काम बहुत तेजी से चल रहा है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने निर्माण कार्य की समीक्षा की थी। इस एक्प्रेसवे के निर्माण में 40,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

ये 670 किमी लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली से अमृतसर पहुंचाने में सिर्फ 4 घंटे का समय लेगा। साथ ही आप अपनी गाड़ी से कटरा स्थित माता वैष्णओ देवी दरबार की दूरी सिर्फ 6 घंटे में तय कर पाएंगे।

 दिल्ली से कटरा जाने के लिए एशिया का सबसे लंबा पुल बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 1300 मीटर है। यह पुल अपने आप में अनोखा होने वाला है। इस परियोजना के पूरा होने पर माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन करना काफी आसान होगा।  

इस हाईवे के बन जाने से दिल्ली से कटरा की दूरी काफी कम हो जाएगी। दिल्ली से कटरा फिलहाल सड़क मार्ग से 727 किमी है लेकिन एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद दूरी घटकर 670 किमी रह जाएगी। इससे न सिर्फ दिल्ली-अमृतसर-कटरा जाने वालों को बल्कि रास्ते में पड़ने वाले अन्य इलाकों के लोगों को भी फायदा होगा।