Credit Card: 1 सितंबर से क्रेडिट कार्ड को लेकर बदल गया ये नियम! बिल्कुल भी ना करें ये गलती
Credit Card: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने की शुरुआत के साथ ही क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम बदल गए हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इनके बारे में जानना जरूरी है, क्योंकि इसका सीधा संबंध आपकी जेब से है। ये नियम RuPay क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ HDFC बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड से भी जुड़े हैं। आइए जानते हैं आज यानी 1 सितंबर से क्रेडिट कार्ड के क्या नियम बदल गए हैं।
RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों को होगा फायदा
सितंबर से RuPay क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए रिवॉर्ड पॉइंट सिस्टम में बदलाव किए जा रहे हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI के मुताबिक अब से RuPay क्रेडिट कार्ड पर भी दूसरे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स की तरह UPI ट्रांजैक्शन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। NPCI ने इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया था, जिसमें क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ाने में रिवॉर्ड पॉइंट की अहमियत बढ़ाने पर जोर दिया गया था।
एचडीएफसी बैंक में रिवॉर्ड पॉइंट कैप
एचडीएफसी बैंक ने 1 सितंबर से नए रिवॉर्ड पॉइंट कैप लागू किए हैं। इसके तहत बैंक ने यूटिलिटी और टेलीकॉम ट्रांजैक्शन से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या को एक महीने में 2000 पॉइंट तक सीमित कर दिया है। वहीं अगर आप CRED, CheQ और MobiKwik जैसे थर्ड पार्टी ऐप के जरिए स्कूल फीस का भुगतान करते हैं तो आपको उसके लिए रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिए जाएंगे। हालांकि, स्कूलों को अपनी वेबसाइट या पॉइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस के जरिए भुगतान करने पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
IDFC फर्स्ट बैंक ने बनाए नए नियम
IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में 2 बड़े बदलाव हुए हैं। पहला, बैंक ने स्टेटमेंट जनरेट होने के बाद ड्यू डेट को 15 दिन कर दिया है, जो पहले 18 दिन था। यानी पहले स्टेटमेंट जनरेट होने के बाद ग्राहकों को भुगतान करने के लिए 18 दिन मिलते थे, जबकि अब उन्हें 15 दिन मिलेंगे। वहीं बैंक ने मिनिमम ड्यू लिमिट को 5 फीसदी से घटाकर मूल राशि का 2 फीसदी कर दिया है।