Chandigarh Ralway Station : एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, ये है पूरी योजना

 
Chandigarh Ralway Station : एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, ये है पूरी योजना
WhatsApp Group Join Now

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को व‌र्ल्ड क्लास बनाने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है। आरएलडीए ने स्‍टेशन के अपग्रेडेशन के लिए एक आरएफपी आमंत्रित किया है। इस स्‍टेशन को करीब 385 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप किया जाएगा।

चंडीगढ़-पंचकूला रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी। 385 करोड़ रुपए से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। दो मंजिला वेटिंग लांस बनाने के अलावा 12 एक्सीलेटर और 6 लिफ्ट स्थापित की जाएंगी।

प्रोजेक्ट का सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा, जिन्हें रोजाना अपने कार्यों के लिए चंडीगढ़-पंचकूला आना-जाना होता है। चंडीगढ़-पंचकूला रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने के लिए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पहल करते हुए कुछ समय पहले रेल मंत्री पियुष गोयल को पत्र लिखा था।

इस पत्र में गुप्ता ने विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, पंचकूला की तरफ रेलवे स्टेशन का विस्तार, पंचकूला और चंडीगढ़ को जोडऩे के लिए अंडरपास के निर्माण की मांग की थी।

नई परियोजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के नीचे अंडर पास बनाया जाएगा। यह नया रास्ता पंचकूला के सैक्टर 17 के चौक से शुरू होकर चंडीगढ़ के इंडस्ट्रीयल एरिया फेस वन में निकेलगा। इससे मध्यम पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

दरअसल चंडीगढ़ का रेलवे स्टेशन अपने आप में खास है। 215 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए दो सप्ताह के भीतर टेंडर निकाले जाएंगे। प्रोजेक्ट के तीन साल में पूरा होने की संभावना है।

दरअसल चंडीगढ़ का रेलवे स्टेशन काफी पुराना और खास है। 1891 में यहां रेल लाइन बिछाई गई। फिलहाल स्टेशन पर रेलवे चौकी, टैलीफोन बूथ, पर्यटन स्वागत केंद्र, जलपान कक्ष है। जाहिर है कि रेलवे मंत्रालय की नई परियोजना के बाद अब इस स्टेशन की तस्वीर और अधिक उजली हो जाएगी।