Chandigarh News: चंडीगढ़ का सफर होगा बेहद आसान, इस जगह बनेगा नया बाईपास

अंबाला, चंडीगढ़ और पंजाब की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एक नया बाईपास बनाया जाएगा।
 
चंडीगढ़ का सफर होगा बेहद आसान, इस जगह बनेगा नया बाईपास

Chandigarh News: अंबाला, चंडीगढ़ और पंजाब की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एक नया बाईपास बनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वाई आकार के बाईपास के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इस बाईपास के बनने से जीरकपुर में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

बाईपास अंबाला के देवीनगर से शुरू होकर डेराबस्सी होते हुए एयरपोर्ट चौक तक जाएगा। जबकि इसका दूसरा हिस्सा लालड़ू की ओर जाएगा. अभी तक अंबाला या अन्य जिलों के लोगों को डेराबस्सी और जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ जाना पड़ता है, लेकिन इस बाईपास के बनने से लोगों को इन जगहों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक बाइपास का निर्माण कार्य सितंबर में शुरू हो जायेगा. इससे पहले एनएचएआई ने जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया था. अंबाला-चंडीगढ़ बाईपास को पंजाब से जोड़ने वाले इस मार्ग की कुल लंबाई 33 किमी होगी, जिसमें से तीन किमी अंबाला में और बाकी पंजाब में होगी।

एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि नया बाईपास बनने से चंडीगढ़ रूट पर ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी। यह मार्ग न केवल अंबाला और चंडीगढ़, बल्कि दिल्ली से पंजाब तक के लोगों को बिना ट्रैफिक जाम और कम समय में जोड़ेगा। इस रूट पर बढ़ता ट्रैफिक इन दिनों चिंता का विषय है. एनएचएआई ने इस बाइपास का प्लान तैयार कर लिया है।