Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश के इस एक्सप्रेसवे से बिजली बनाएगी योगी सरकार, 256 किलोमीटर तक दोनों तरफ लगेंगे सोलर पैनल

उत्तर प्रदेश में एक ऐसे एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का काम शुरू होने जा रहा है, जो खुद बिजली बनाएगा।
 
उत्तर प्रदेश के इस एक्सप्रेसवे से बिजली बनाएगी योगी सरकार, 256 किलोमीटर तक दोनों तरफ लगेंगे सोलर पैनल
WhatsApp Group Join Now

Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश में एक ऐसे एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का काम शुरू होने जा रहा है, जो खुद बिजली बनाएगा। इसके लिए 296 किलोमीटर तक सोलर पैनल लगाए जाएंगे। कहा जा रहा है कि देश में यह पहली बार हो रहा है, जब किसी राज्य में एक्सप्रेस से बिजली बनाने का काम किया जाएगा। इस परियोजना का मसौदा बनाकर तैयार हो चुका है और इसकी मंजूरी भी मिल गई है। 

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाने की प्लानिंग कर रही है। यह एक्सप्रेस वे 296 किलोमीटर लंबा होगा, जो इटावा से निकलकर चित्रकूट तक जाता है। कहा जा रहा है कि Bundelkhand Expressway के दोनों किनारों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने का काम किया जाएगा। दावा है कि योगी सरकार की इस योजना से 450 मेगावाट बिजली बनाई जाएगी। 

15 महीने बनकर तैयार होगा Bundelkhand Expressway

खबरों की मानें, तो Bundelkhand Expressway को बनाने का काम ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्‍लेनेट (GEAPP) संगठन कर रहा है। कहा जा रहा है कि GEAPP ने योगी सरकार को इस प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट सौंपी थी। जिसकी मंजूरी मिल गई है। इस  Expressway को तैयार करने में करीब 15 महीने का समय लगेगा और इसके दोनों किनारों में 15 मीटर की चौड़ाई के सोलर पैनल लगाए जाएंगे।


उत्तर प्रदेश में चार और एक्सप्रेसवे होंगे तैयार 

खबरों की मानें, तो  उत्तर प्रदेश में ऐसे ही चार और एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। जिनको लेकर अभी तैयारी चल रही है। जल्द ही सरकार नए प्रोजेक्ट्स के लिए एजेंसी से बात कर सकती हैं।