Bihar News: शादी के बाद GF से मिलने ससुराल पहुंचा बचपन का प्यार, पति ने पकड़कर कराई दोनों की शादी, कन्यादान भी किया

बिहार के लखीसराय जिले में अनोखी शादी का मामला सामने आया है। जिसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही है। लोग भी कह रहे हैं भला ऐसे भी कोई करता है क्या...दरअसल, यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके बचपन के प्रेमी से करा दी और पिता बनकर उसका कन्यादान भी किया।
 
VIRAL  NEWS
WhatsApp Group Join Now

Bihar Unique Marriage: बिहार के लखीसराय जिले में अनोखी शादी का मामला सामने आया है। जिसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही है। लोग भी कह रहे हैं भला ऐसे भी कोई करता है क्या...दरअसल, यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके बचपन के प्रेमी से करा दी और पिता बनकर उसका कन्यादान भी किया। महिला अपने प्रेमी को पाकर तो खुश है। लेकिन, अपने 2 साल के बच्चे छोड़ने से दुखी भी है। 
 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला लखीसराय जिले का है। यहां अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर की रहने वाली खुशबू कुमारी की शादी करीब तीन साल पहले वार्ड नंबर-4 के रहने वाले राजेश कुमार से हुई थी। खूशबू ने अपने परिवार के दबाव आकर शादी तो की। लेकिन, वह अपने प्रेमी चंदन को नहीं भूल पाई। 
 

खुशबू का बचपन का प्रेमी चंदन भी उसकी के गांव रामनगर का ही रहने वाला है। दोनों के बीच पिछले सात साल से प्रेम संबंध था। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। लेकिन, खूशबू के परिवार वालों ने उसकी नहीं सुनी और उसकी शादी चंदन की बजाय राजेश कुमार से कर दी। शादी के बाद भी दोनों को अफेयर चलता रहा। 


खबरों की मानें, तो चंदन जब मंगलवार 30 जुलाई को अपनी प्रेमिका खुशबू से मिलने उसके ससुरात पहुंचा तो राजेश और उसके परिवार वालों ने उसे को पकड़ लिया। इसके बाद पति राजेश कुमार ने सबके सामने खुशबू और चंदन की शादी कर दी। वहीं खूशबू ने भी अपने पति को लिखित में दे दिया कि वह भविष्य में अपने बेटे से कोई संबंध नहीं रखेगी। साथ ही राजेश कुमार की चल-अचल संपत्ति पर उसका कोई अधिकार नहीं रहेगा। 


प्रेमी बोला-हमेशा खुश रखूंगा

युवती के प्रेमी चंदन कुमार का कहना है कि खुशबू की शादी बावजूद दोनों मोबाइल फोन पर बात करते थे। चंदन का कहना है कि वो खुशबू को पाकर काफी खुश है और उसे हमेशा खुश रखेगा।