ICC वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे निकला आयरलैंड का बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) द्वारा हाल ही में टॉप 10 बल्लेबाजों की ताज़ा रेंकिंग जारी की गई है.
 
sDgvbeWS
WhatsApp Group Join Now

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) द्वारा हाल ही में टॉप 10 बल्लेबाजों की ताज़ा रेंकिंग जारी की गई है. वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग की इस सूची में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जिसने हर क्रिकेट प्रेमी को आश्चर्यचकित कर दिया है. बता दें कि इस रैंकिंग सूची में आयरलैंड के एक खिलाड़ी की एंट्री ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है.

बाबर आजम शीर्ष पर

बता दें कि ICC द्वारा जारी की गई वनडे इंटरनेशनल बैट्समैन रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर बनें हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रैसी वैन डर डसन है. इस सूची में इंडियन क्रिकेट टीम के भी तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है.

कोहली- रोहित से ऊपर आयरलैंड का बल्लेबाज

आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा भारत के शुभमन गिल टॉप 10 वनडे इंटरनेशनल बैट्समैन की लिस्ट में शामिल हैं. 

ताज़ा जारी रैंकिंग में आयरिश खिलाड़ी हैरी टेक्टर को 9 स्थानों का फायदा मिला है और वह इस लिस्ट में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि विराट कोहली आठवें, रोहित शर्मा नौवें और शुभमन गिल दसवें पायदान पर मौजूद हैं. आयरलैंड के इस खिलाड़ी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत रैंकिंग में उन्होंने जबरदस्त छलांग लगाई है.