भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला! अब 10 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स

भारतीय रेलवे के ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गयी है।
 
भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला!
WhatsApp Group Join Now

Indian Railways: भारतीय रेलवे के ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गयी है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर वॉशेबल एप्रन की मरम्मत एवं टूटे स्लीपर को बदलने के लिए 17 मार्च से 10 अप्रैल तक प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है।

इस ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते उनकी 2 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि 2 ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलाई जाएंगी।

रेलवे के इस फैसले से बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब के यात्रियों को भी परेशानी होगी। पूर्व मध्य रेलवे ने सभी प्रभावित ट्रेनों की जानकारी साझा की है।

रद्द हुई ट्रेनों की डिटेल्स 

ट्रेन नंबर - 04651 जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 मार्च, 2, 4, 7 व 9 अप्रैल को रद्द रहेगी। 
अमृतसर से जयनगर ट्रेन संख्या- 04652, अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 मार्च, 2, 5, 7 और 9 अप्रैल को रद्द रहेगी।

डायवर्ट रूट पर चलने वाली ट्रेनों का विवरण

ट्रेन नंबर - 12203 सहरसा से 16, 19, 20, 23, 26, 27, 30 मार्च, 2, 3, 6 व 9 अप्रैल को चलने वाली सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस डायवर्ट रूट नई दिल्ली, जाखल, धुरी, लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी।

18, 19, 22, 25, 26, 29 मार्च, 1, 2, 5, 8 व 9 अप्रैल को अमृतसर से चलने वाली ट्रेन संख्या- 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस को लुधियाना, धुरी, जाखल, नई दिल्ली की ओर डायवर्ट किया जाएगा।