बेंगलुरु के महालक्ष्मी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी का भाई बोला मुक्तिरंजन को ब्लैकमेल करती थी, उससे सात लाख रुपए और सोने की चेन भी ली थी
बेंगलुरु के महालक्ष्मी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा आरोपी मुक्तिरंजन के सत्यरंजन ने किया है। आरोप है कि महालक्ष्मी उसके भाई मुक्तिरंज को ब्लैकमेल करती थी। उससे वह सात लाख रुपये और एक सोने की चेन भी ले चूकी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुक्तिरंजन के सत्यरंजन ने भाई ने कहा कि एक दिन उसके भाई ने उसे फोन किया था और वो काफी टेंशन में था। जब उसने अपने पूछा कि क्या हुआ। इतनी टेंशन में क्या हो, तो उसने कहा कि वो लड़की (महालक्ष्मी) उसे ब्लैकमेल कर रही है। उससे सोने की चेन और 7 लाख रुपए भी ले चुकी है। जब आरोपी की फैमिली को ये बात पता चली तो वे उस पर काफी नाराज हुए और परिवार के लोगों ने कहा कि जब सब कुछ उस लड़की को दे दोगे तो हम क्या जाएंगे।
खबरों की मानें, तो सत्यरंजन महालक्ष्मी मर्डर केस के आरोपी मुक्तिरंजन का भाई है। ये बयान उसने दिए है।
बता दें कि 20 सितंबर को बेंगलुरु के व्यालिकावल में तीन मंजिला मकान में 29 साल की महालक्ष्मी की हत्या कर दी गई थी और उसकी डेडबॉडी के 59 टूकटे किए गए थे। बताया जा रहा है कि महालक्ष्मी यहां किराए पर रहती थी। आरोपी ने उसे शवों के टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया था। इस घटना से एक बार फिर पूरा देश दहल गया था।
बेंगलुरु पुलिस को जिन चार लोगों पर इस मर्डर का शक था, उनमें से एक मुक्तिरंजन भी शामिल था। वो महालक्ष्मी के साथ ही एक शोरूम में काम करता था। जब पुलिस को महालक्ष्मी की डेडबॉडी मिली थी तो मुक्तिरंजन की तलाश की गई, हालांकि, वो नहीं मिला। पुलिस 21 सितंबर से लगातार उसे खोज रही थी। वहीं इसी बीच 25 सितंबर उसने ओडिशा में अपने गांव में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
मुक्तिरंजन के शव के पास से एक डायरी और सुसाइड नोट मिला था। जिसमें मरने से पहले मुक्तिरंजन ने महालक्ष्मी के मर्डर की बात कबूली था। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि वो उससे बहुत प्यार करता था, लेकिन महालक्ष्मी उससे झगड़ा करती रहती थी।
खबरों की मानें, तो पुलिस को पता चला है कि महालक्ष्मी अपने साथ काम करने वाले मुक्तिरंजन को किडनैपिंग केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।