Bank Holidays: जल्दी निपटा ले बैंक से जुड़े सारे काम! इस महीने इतने दिन बैंक रहने वाले हैं बंद

Bank Holidays: अगर आप अगस्त महीने में किसी जरूरी काम से बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। आपको बता दें कि अगस्त महीने में करीब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। अलग-अलग राज्यों और शहरों के हिसाब से बैंक बंद रहेंगे। RBI की ओर से बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
जिसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक शामिल हैं। आपको बता दें कि बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए जारी की गई लिस्ट काफी अहम है, ग्राहकों के बैंक से जुड़े काम जल्दी निपटाने के लिए यह लिस्ट तैयार की गई है। देशभर में कुछ राष्ट्रीय छुट्टियां होती हैं। लेकिन कई छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होती हैं। आइए जानते हैं अगस्त 2024 में कब-कब बैंक बंद रहेंगे।
बैंक में कब-कब छुट्टियां रहेंगी 3 अगस्त को खेर पूजा के दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 8 अगस्त को टेंडोंग लो राम फैट पर बैंक बंद रहेंगे। 13 अगस्त को देशभक्ति दिवस पर बैंक बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त को रक्षा बंधन/झूला पूर्णिमा/बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर बैंक बंद रहेंगे।
जानिए 3 से 26 अगस्त तक बैंक अवकाश
3 अगस्त 2024 को खेर पूजा है जो त्रिपुरा में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, इस दिन राज्य के बैंक बंद रहेंगे। 8 अगस्त को टेंडोंग फो राम फास के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। यह सिक्किम धर्म का त्यौहार है।
देशभक्त दिवस 13 अगस्त को है, इसलिए इसे हर साल मणिपुर में 13 अगस्त को मनाया जाता है। 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। इसके बाद पारसी नव वर्ष के अवसर पर अवकाश रहेगा। यह फारसी लोगों का त्यौहार है।
19 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन है। रक्षा बंधन और झूलन पूर्णिमा के कारण बैंक बंद रहेंगे। त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य देबबर्मा जीबीई केसीएसआई का जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती है। यह केरल का राजकीय त्योहार है। जो मलयालम कैलेंडर के चिंगन महीने में ओणम के दौरान चतुर्थी के दिन विशेष रूप से मनाया जाता है। 26 अगस्त को जन्माष्टमी के त्योहार पर सभी बैंक बंद रहेंगे।