Bank Holidays In Feb 2024: फरवरी में वैलेंटाइन डे समेत कई छुट्टियां, देखें बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

 
 Bank Holidays In Feb 2024: फरवरी में वैलेंटाइन डे समेत कई छुट्टियां, देखें बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
WhatsApp Group Join Now
Bank Holidays on Valentine Day : फरवरी बैंक हॉलिडे 2024 इस बार फरवरी में काफी छुट्टियां रहेंगी। इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। फरवरी में बसंत पंचमी, छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। 

कई राज्यों में बैंक 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन भी बंद रहेंगे। अगर फरवरी में बैंक के काम से आपको ब्रांच जाना है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें। 

फरवरी में बैंक 11 दिन बंद रहेंगे और पहली छुट्टी कल रविवार 4 फरवरी को है। 11 दिनों की छुट्टियों में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल हैं। यानी, साप्ताहिक छुट्टी के अलावा बैंक त्योहार के कारण पांच दिन बंद रहने वाले हैं।

फरवरी 2024 में बैंक अवकाश
4 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
10 फरवरी 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। लोसार का त्यौहार, गंगटोक।
11 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के कारण त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

15 फरवरी 2024- लुई-नगाई-नी के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
18 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद।
20 फरवरी 2024- राज्य दिवस के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहे.

24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
25 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
26 फरवरी 2024- न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

ये ऑनलाइन सर्विस जारी रहेंगी
ग्राहक बैंक छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक छुट्टी के दिन यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस पर असर नहीं पड़ेगा। 

यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, जबकि कैश निकालने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग, एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम निपटा सकते हैं।