जल्दी से निपटा ले बैंक के काम, अगले महिने बैंक की बंपर छुट्टियां, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Chaupal Tv, New Delhi अगर आपको बैंक के जरूरी काम हैं तो इसी महिने उन्हें पूरा कर लें, हो सकता है बाद में आपको इंतजार करना पड़ जाए। क्योंकि अगले महीने अगस्त में बैंकों में बंपर छुट्टियां हैं। ऐसे में कहीं आपका काम छुट्टी के कारण अटक ना जाए। इसमें...
 
WhatsApp Group Join Now
जल्दी से निपटा ले बैंक के काम, अगले महिने बैंक की बंपर छुट्टियां, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Chaupal Tv, New Delhi

अगर आपको बैंक के जरूरी काम हैं तो इसी महिने उन्हें पूरा कर लें, हो सकता है बाद में आपको इंतजार करना पड़ जाए। क्योंकि अगले महीने अगस्त में बैंकों में बंपर छुट्टियां हैं। ऐसे में कहीं आपका काम छुट्टी के कारण अटक ना जाए। इसमें बेहतर है कि आप अपना काम पहले ही निपटा लें। ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि अगस्त में कब और कहां बैंक बंद रहेंगे।

If you have important bank works, then complete them this month, you may have to wait later. Because next month in August there are bumper holidays in banks. In such a situation, your work should not get stuck due to holiday. It is better that you get your work done beforehand. In such a situation, it is important for you to know when and where banks will be closed in August.

अगस्त महीनें में बैंकों की छुट्टिया

1 अगस्त, 2021: रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

8 अगस्त, 2021: इस दिन भी रविवार है, लिहाजा बैंक में छुट्टी रहेगी।

13 अगस्त, 2021: इस दिन Patriots Day होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे।

14 अगस्त, 2021: दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त, 2021: रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे।

16 अगस्त, 2021: इस दिन पारसी नववर्ष होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त, 2021: मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेंग।

20 अगस्त, 2021: मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी।

21 अगस्त, 2021: थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी।

22 अगस्त, 2021: इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।

23 अगस्त, 2021: इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे।

28 अगस्त, 2021: चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

29 अगस्त, 2021: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

30 अगस्त, 2021: इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते बैंक रहेंगे।

31 अगस्त, 2021: श्री कृष्ण अष्टमी होने चलते इस दिन हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।