Axis Bank FD Rate: एक्सिस बैंक ने छुड़ाए ग्राहकों के पसीने, FD ब्याज दरों में कटौती, यहां देखें नई लिस्ट

 
sai

Axis Bank FD Rate: अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आपको बड़ा झटका लगने वाला है. बता दे कि Axis Bank की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की गई है. बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह कटौती कुछ लिमिटेड टाइम के लिए ही है.

3% से लेकर 7.10% की दर से ब्याज

बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को एफडी करवाने पर 3% से लेकर 7.10% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. एक्सिस बैंक ग्राहकों को 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर शानदार ब्याज दे रहा है. वहीं, 1 साल के लिए एफडी करवाने पर ब्याज की दर 6.7% है.

एक्सिस बैंक में FD की नई ब्याज दर

दिन जनरल पब्लिक के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए
7 दिन से 14 दिन 3.00 प्रतिशत 3.50 प्रतिशत
15 दिन से 29 दिन 3.00 प्रतिशत 3.50 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन 3.50 प्रतिशत 3.50 प्रतिशत
46 दिन से 60 दिन 4.25 प्रतिशत 4.00 प्रतिशत
61 दिन से 3 महीने से कम 4.50 प्रतिशत 5 प्रतिशत
3 महीने से 4 महीने से कम 4.75 प्रतिशत 5.25 प्रतिशत
4 महीने से 5 महीने से कम 4.75 प्रतिशत 5.25 प्रतिशत
5 महीने से 6 महीने से कम 4.75 प्रतिशत 5.25 प्रतिशत
6 महीने से 7 महीने से कम 5.75 प्रतिशत 6.25 प्रतिशत
7 महीने से 8 महीने से कम 5.75 प्रतिशत 6.25 प्रतिशत
8 महीने से 9 महीने से कम 5.75 प्रतिशत 6.25 प्रतिशत
9 महीने से 10 महीने से कम 6.00 प्रतिशत 6.50 प्रतिशत
10 महीने से 11 महीने से कम 6.00 प्रतिशत 6.50 प्रतिशत
11 महीने से 11 महीने 25 दिन से कम 6.00 प्रतिशत 6.50 प्रतिशत
11 माह 25 दिन से 1 वर्ष से कम 6.00 प्रतिशत 6.50 प्रतिशत
1 वर्ष से 1 वर्ष से कम 4 दिन 6.70 प्रतिशत 7.20 प्रतिशत
1 वर्ष 5 दिन से 1 वर्ष 11 दिन से कम 6.70 प्रतिशत 7.20 प्रतिशत
1 वर्ष 11 दिन से 1 वर्ष 24 दिन से कम 6.70 प्रतिशत 7.20 प्रतिशत
1 वर्ष 25 दिन से 13 महीने से कम 6.70 प्रतिशत 7.20 प्रतिशत
13 महीने से 14 महीने से कम 6.70 प्रतिशत 7.20 प्रतिशत
14 महीने से 15 महीने से कम 6.70 प्रतिशत 7.20 प्रतिशत
15 महीने से 16 महीने से कम 7.10 प्रतिशत 7.20 प्रतिशत
16 महीने से 17 महीने से कम 7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
17 महीने से 18 महीने से कम 7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
18 महीने से 2 साल से कम 7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
2 साल से 30 महीने से कम 7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
30 महीने से 3 साल से कम 7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
5 वर्ष से 10 वर्ष 7.00 प्रतिशत 7.50 प्रतिशत