ससुराल की दहलीज पर पहुंचा एयरफोर्स का जवान और फिर खुद को मारी गोली, वजह जानकर पुलिस भी हैरान

प्रयागराज के कंहईपुर में एक एयरफोर्स जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। ससुराल की चौखट पर उसने कनपटी पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी।
 
ससुराल की दहलीज पर पहुंचा एयरफोर्स का जवान और फिर खुद को मारी गोली, वजह जानकर पुलिस भी हैरान 
WhatsApp Group Join Now

Up News: प्रयागराज के कंहईपुर में एक एयरफोर्स जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। ससुराल की चौखट पर उसने कनपटी पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक कौशांबी जनपद के कड़े धाम सिराथू निवासी 32 वर्षीय आशीष कुमार वर्मा एयरफोर्स में थे। उनकी शादी धूमनगंज के कंहईपुर की रहने वाली वैशाली से हुई थी। आशीष की तैनाती पश्चिम बंगाल के हाउसिंग पूरा में थी। हालांकि, उनकी पत्नी और 9 साल की बेटी कानपुर के बैल बाजार क्षेत्र में रहती थी। वहां आशीष ने किराये पर कमरा ले रखा था। बेटी कानपुर में ही एक स्कूल में पढ़ती थी। लेकिन पिछले कुछ समय से आशीष की पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके आ गई। 


शुक्रवार दोपहर वह ससुराल पहुंचा। दरवाजा पर कई बार दस्तक दी। आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। तभी अचानक आशीष ने अपना बैग वहीं गेट के बाहर जमीन पर रखा और लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर ससुरालवाले दरवाजा खोलकर बाहर निकल आए। 


मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वैशाली ने बताया कि आशीष शराब पीते थे। इसका वह विरोध करती थी, जिसे लेकर झगड़ा होता था। इन्हीं सब बातों को लेकर वह बेटी को लेकर मायके चली आई थी। कहा था कि जब वह शराब पीना बंद करेंगे तभी वह साथ चलेगी। बताया जा रहा है कि मृतक बीवी को ससुराल लेने पहुंचा था। मगर वहां किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने खुद को गोली मार ली। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।