Aadhaar Surname Change Process : शादी के बाद कैसे बदलें आधार कार्ड में अपना नाम और पता? ये है आसान तरीका, देखें

 
Aadhaar Surname Change Process
WhatsApp Group Join Now

Aadhaar Surname Change Process : आजकल आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है। आजकल यह बच्चों को स्कूल में ही बनवा दिया जाता है। लेकिन, कई बार महिलाएं शादी के बाद अपना सरनेम चेंज (Aadhaar Surname Change) कर लेती हैं। ऐसे में आधार कार्ड (Aadhaar Card) में भी यह चेंज करना जरूरी हो जाता है। अगर आधार कार्ड (Aadhaar Card) में बदलाव ना किया जाए तो आपकी जानकारी गलत हो सकती है और आपका कोई भी जरूरी काम रूक सकता है। तो चलिए हम आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) में सरनेम चेंज करने का पूरा प्रोसेस बताते हैं।

Nowadays Aadhar Card is one of the most important documents. Nowadays it is made to the children in the school itself. But, many times women change their surname after marriage. In such a situation, it becomes necessary to make this change in the Aadhar card as well. If changes are not made in the Aadhar Card, then your information can be wrong and any of your important work can stop. So let us tell you the complete process of changing surname in Aadhar card.

How to Change Name and Address in Aadhaar Offline

सबसे पहले अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाएँ। एक आधार अपडेट-सुधार फ़ॉर्म लें और शादी के बाद वाला अपना नए नाम के साथ सभी आवश्यक जानकारी भरें। उसके साथ अन्य सहायक दस्तावेज़ संलग्न करने के साथ आपको 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अंत में आपको एक यूआरएन यानि अपडेट रिक्वेस्ट नंबरद्ध वाली पर्ची मिलेगी। इस यूआरएन का उपयोग करके आप अपने आधार अपडेट की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

How to Change Name and Address in Aadhaar Online

  • आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/  पर जाएं।
  • अब अपने आधार नंबर को दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • अब दिए गए फॉर्मेट में अपना नाम और सरनेम रिक्वेस्ट वाले कॉलम में भरें।
  • जरुरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अपलोड करें।
  • अब रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आने पर दर्ज करें।

Documents to Change Name and Address in Aadhaar

शादी के बाद आधार में नाम और एड्रेस बदलने के लिए आपको सबसे अहम अपने मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) की जरूरत होगी। इसके अलावा सपोर्ट डाॅक्यूमेंट में पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी। इनके अलावा मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) की जरुरत होती है।

This Process will be Useful for Other Work

इसी तरह इस प्रक्रिया का उपयोग आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) की अन्य जानकारियों को अपडेटध्बदलने के लिए भी कर सकते हैं। जिसमें आपकी जन्मतिथिए फोटोग्राफए मोबाइल नंबर और आवासीय पता शामिल है। विशेष रूप से आपका नाम व अन्य जानकारी आवेदन के 90 दिनों के भीतर अपडेट कर दी जाएगी और आपका अपडेटेड आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपके आवासीय पते पर भेज दिया जाएगा