Bageshwar Dham Baba: बागेश्वर धाम बाबा को मिली क्लिन चिट, नहीं मिले अंधविश्वास फैलाने के सबूत, जानें पूरा मामला

अब महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम बाबा को क्लीन चिट दे दी है।
 
aa
WhatsApp Group Join Now

Bageshwar Dham Baba: अब महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम बाबा को क्लीन चिट दे दी है। बागेश्वर धाम बाबा के नाम से ख्याति पा चुके धीरेंद्र शास्त्री का नागपुर में 5 से 11 जनवरी के बीच एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 

इस दौरान बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा था। धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव ने शिकायत दर्ज कराई थी। 

जब पुलिस ने जांच की तो नागपुर पुलिस ने बाबा को क्लीन चिट दे दी है। पुलिस का कहना है कि बाबा के ऊपर जो आरोप श्याम मानव की ओर से लगाए गए थे। वे पूरी तरह से निराधार हैं। 

हमने जांच में पाया कि बाबा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे कि उनके ऊपर अंधविश्वास फैलाने जैसा आरोप साबित हो। पुलिस ने कहा कि इसलिए हम धीरेंद्र शास्त्री पर कोई केस नहीं दर्ज करेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने लगे आरोपों पर दी सफाई 

धीरेंद्र शास्त्री पर लगे आरोपों पर नागपुर पुलिस के कमिश्नर अमितेश कुमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 5 से 11 जनवरी के बीच जो कार्यक्रम हुआ था। वीडियोज की बारीक तरीके से जांच वहिनी पुलिस द्वारा की गई। 

इसमें बेसिकली किसी प्रकार का अंधश्रद्धा को फैलाया जा रहा है या अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून 2013 या ड्रग्स ऐंड कॉस्मेटिक्स ऐक्ट के तहत गुनाह होता नहीं नजर आ रहा है। इसमें हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि उनके द्वारा किसी तरह का अंधविश्वास नहीं फैलाया जा रहा है। इसकी जानकारी हम उनके पास पहुंचा रहे हैं।'

श्याम मानव ने की थी बागेश्वर बाबा की शिकायत

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव ने बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर ढोंग रचने का आरोप लगाया था। श्याम मानव ने कहा था कि बाबा का कार्यक्रम तो 5 से 13 जनवरी तक होना था। लेकिन वे तो पहले ही कार्यक्रम छोड़कर भाग निकले। 

श्याम मानव ने कहा कि बाबा धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाते हैं। दरअसल श्याम मानव की समिति ने बागेश्वर बाबा को लेकर कहा कि हमने उन्हें खुली चुनौती दी थी। लेकिन वे इसे स्वीकार करने से पहले ही कथा का कार्यक्रम छोड़ भाग निकले।