7th Pay Commission: कर्मचारियों के बैंक खाते में आएंगे 1.50 लाख रुपये, मिलेगा 18 महीने का डीए एरियर, DA पर आया बड़ा अपडेट

 
7th Pay Commission: कर्मचारियों के बैंक खाते में आएंगे 1.50 लाख रुपये, मिलेगा 18 महीने का डीए एरियर, DA पर आया बड़ा अपडेट
WhatsApp Group Join Now

7th Pay Commission DA Arear Big Update: सरकारी कर्मचारी 18 महीने के डीए एरियर (Dearness Allowance - DA) का लंबे समय से इंताजर कर रहे हैं। कर्मचारी लगातार जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार एकमुश्त 1.50 रुपये सरकारी कर्मचारियों को देने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में एक साथ काफी पैसा आ जाएगा।

डीए एरियर पर सरकार कर रही है विचार
सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द निकालेगी। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

इतना मिलेगा DA एरियर

लेवल 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA दिया जाता है। यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है।

एक साथ आएगा सैलरी में पैसा

वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की बैठक होगी। इसमें DA एरियर के एकमुश्त पेमेंट पर चर्चा होनी है। ऐसी खबरें आई हैं कि सरकार कर्मचारियों को डीए एरियर के तौर पर 1.50 लाख रुपये एक साथ दे सकती है।