70 साल के ससुर को हुआ 28 साल की जवान बहू से इश्क, इनकी लव स्टोरी सुन हैरान रह जाएंगे आप

गोरखपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने (Shocking News) आया है, जिस पर विश्वास करना बहुत मुश्किल है
 
70 साल के ससुर को हुआ 28 साल की जवान बहू से इश्क
WhatsApp Group Join Now

Love Story: गोरखपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने (Shocking News) आया है, जिस पर विश्वास करना बहुत मुश्किल है और जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आपको बता दे , गोरखपुर में रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग ससुर (Bahu Sasur Marriage) ने अपनी 28 साल की बहू से मंदिर में शादी रचा ली। 

बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के 70 वर्षीय निवासी कैलाश यादव की 28 वर्षीय बहू पूजा के साथ मंदिर में शादी करने की तस्वीर सोशल मीडिया (Soical Media) पर वायरल हुई हैं। 

यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, वायरल फोटो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता।

70 साल का ससुर दे बैठा अपनी बहू को दिल 

बड़हलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव निवासी 70 वर्षीय कैलाश यादव ने अपने बेटे की पत्नी यानी बहू 28 साल की पूजा से मंदिर में शादी (Sasur Bahu Shadi) रचाई है। 

फिलहाल, बुजुर्ग से शादी रचाने वाली बहू सात फेरे लेकर खुशी-खुशी ससुर के साथ घर पर रह रही है। कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार है। उनकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है। 

कैलाश के चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे यानी बहू पूजा के पति की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद पूजा की कहीं और शादी की करा दी गई। लेकिन बहू को नया घर रास नहीं आया। बहू नए घर छोड़कर कैलाश के घर पहुंच गई।

समाज की परवाह किए बिना साथ रहने का किया फैसला

बताया जा रहा है कि इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया। दोनों ने रजामंदी से उम्र और समाज की परवाह किए बिना एक दूजे के साथ रहने का फैसला किया। ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

ससूर बहू की शादी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। 

कई लोगों ने इसका समर्थन किया, जबकि कई बड़े-बुजुर्गों ने इस पर अपनी अलग राय रखी। थाना प्रभारी बड़हलगंज जेएन शुक्ला ने बताया कि इस शादी की जानकारी वायरल तस्वीर के जरिए हुई।