2000 Rupees Note: अलविदा 2000 का नोट... लो जी कल से नहीं चलेगा गुलाबी नोट; जानिए अब क्या करें इस नोट का

 
2000 Rupees Note: अलविदा 2000 का नोट... लो जी कल से नहीं चलेगा गुलाबी नोट; जानिए अब क्या करें इस नोट का 
WhatsApp Group Join Now

2000 Rupees Note: रिजर्व बैंक ने 19 मई को यह एलान कर दिया था कि अब ₹2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया जाएगा। RBI ने सभी नागरिकों से ₹2000 के नोट को 30 सितंबर 2023 तक जमा करने को कहा है। लेकिन फिर इस डेट को बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक कर दिया गया था। 

ऐसे में आपके पास महज आज समय था। अगर आपके पास भी ₹2000 के नोट हैं तो आप इसे पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में जाकर बदल सकते हैं। RBI ने एक बार में केवल ₹20,000 यानी एक साथ 10 नोटों को ही बदलने की परमिशन दी थी।

लोग आज ही अपने संबंधित बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। ये सुविधा 23 मई से आरबीआई और देशभर के दूसरे सभी बैंकों के ब्रांच में मिल रही है। 

 बैंक ब्रांच के रेगुलर कामकाज में रुकावट को कम करने के लिए 20,000 रुपये तक के 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं। आरबीआई की तरफ से अक्टूबर 7 तक वापस लिए गए नोटों को बदलने की सलाह दी गई थी।