WhatsApp Chat With PM Modi: WhatsApp पर कर सकेंगे PM नरेंद्र मोदी से चैट, जानें क्या करना होगा

 
sai
WhatsApp Group Join Now

WhatsApp Chat With PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वॉट्सऐप चैनल से जुड़ गए हैं. यह एक नया फीचर जो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पेश किया है. वॉट्सऐप चैनल की मदद से लोग एकतरफा ब्राडकॉस्ट चैनल शुरू कर सकते हैं. इससे एक ही बार में बड़े कई लोगों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

PM MODI

अब वॉट्सऐप पर भी आपको पीएम मोदी से जुड़े अपडेट और पोस्ट नजर आएंगे. आइए देखते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है, और इसके बारे में प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

PM मोदी ने किया पोस्ट

पीएम मोदी ने वॉट्सऐप चैनल पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, वॉट्सऐप कम्युनिटी में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं! यह लगातार बातचीत के हमारे सफर में एक और कदम है. आइए यहां जुड़े रहें! यहां नई संसद भवन की एक तस्वीर है. इस पोस्ट में उन्होंने नई संसद भवन की तस्वीर शेयर की है.

Pm Narendra Modi Whatsapp Channel Post File Photo

मिलेंगी प्रधानमंत्री से जुड़ी अपडेट्स 


वॉट्सऐप ने अपनी ऐप में इस फीचर को हाल ही में पेश किया था. इसके लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉट्सऐप चैनल से जुड़ गए हैं. वॉट्सऐप यूजर्स अब चैनल पर भी प्रधानमंत्री की सभी अपडेट हासिल कर सकते हैं.