Vivo Y77 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरे, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

 
Vivo Y77 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरे, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी दमदार बैटरी
WhatsApp Group Join Now

आखिरकार Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y77 5G से पर्दा उठा दिया है। लेटेस्ट Y-Series फोन को दमदार फीचर्स और प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। वीवो वाई77 5जी को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। वीवो वाई77 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 चिपसेट दिया गया है। इस चिपसेट को इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, फोन में हाई रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Y77 5G price

वीवो वाई77 5जी की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 23,600 रुपये) है। फोन को ब्लू और पिंक कलर में लिया जा सकता है। स्मार्टफोन को अभी चीन की वीवो की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। खबर है कि फोन को चीन में जल्द ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

बता दें कि वीवो ने मलेशिया में गुरुवार को Vivo Y77 5G को उपलब्ध कराने की पुष्टि की है। फोन में डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया जाएगा।

Vivo Y77 5G specifications

वीवो वाई77 5G में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वीवो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर दिया गया है।

वीवो के इस फोन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

वीवो वाई77 5जी को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि वीवो की वाई सीरीज का यह पहला फोन है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स है। फोन का डाइमेंशन 164.17 x 75.8 x 8.59 मिलीमीटर और वज़न 194 ग्राम है।