Toyota Fortuner: फॉर्च्यूनर जैसी धाकड़ SUV में क्यों नहीं मिलती Sunroof ? वजह जान उड़ जाएंगे होश

अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
 
फॉर्च्यूनर जैसी धाकड़ SUV में क्यों नहीं मिलती Sunroof ? वजह जान उड़ जाएंगे होश
WhatsApp Group Join Now

Toyota Fortuner: अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। टोयोटा Fortuner भारत की पसंदीदा एसयूवी में से एक है। टोयोटा Fortuner लगभग हर किसी को पसंद आती है लेकिन इसमें एक अहम फीचर नहीं दिया जाता। इसमें सनरूफ की सुविधा नहीं मिलती। आइए जानते हैं इतनी महंगी होने के बाद भी इसमें सनरूफ की सुविधा क्यों नहीं मिलती।

कीमत
सनरूफ लगवाने से कार की कीमत भी बढ़ जाती है। Fortuner पहले से ही एक प्रीमियम एसयूवी है। टोयोटा इसे और ज्यादा महंगा नहीं करना चाहती होगी।

डिजाइन

फोरच्यूनर में 7 सीटर लेआऊट है। सनरूफ  इसके लिए प्रैक्टिकल नहीं हो सकता। क्योंकि सनरूफ की वह से तीसरी पंक्ति में बैठे इंसान का सिर छत से टकरा सकता है।

भारतीय बाजार की प्राथमिकताएं
एसयूवी लवर्स के लिए सनरूफ फीचर ज्यादा जरुरी नहीं है। टोयोटा ने यह फैसला लिया की इसकी बजाय ग्राहकों का ध्यान दूसरे फीचर्स पर केंद्रित होगा। जैसे बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम या ज्यादा कंपार्टमेंट।


सुरक्षा  

कई लोगों का मानना है कि सनरूफ कार को कम सुरक्षित बनाता है। रोलओवर की स्थिति में सनरूफ टूट का डर रहता है। यह गंभीर चोट पहुंचा सकता है। हालांकि, आधुनिक सनरूफ सुरक्षा से लैस होते हैं जो इन जोखिमों को कम करते हैं।

डिमांड
Fortuner के लिए ग्राहकों की सनरूफ की डिमांड कम होना भी एक कारण हो सकता है। अगर टोयोटा को पता चला की ग्राहक सनरूफ की डिमांड कर रहे हैं तो भविष्य में कंपनी इसे शामिल कर सकती है।