नहीं रहेगी स्टोरेज की टेंशन! TB स्टोरेज के साथ आ रहा है Xiaomi Mix Fold 2, जानें दाम व सारी खूबियां

 
नहीं रहेगी स्टोरेज की टेंशन! TB स्टोरेज के साथ आ रहा है Xiaomi Mix Fold 2, जानें दाम व सारी खूबियां
WhatsApp Group Join Now

Xiaomi ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Mix Fold 2 लॉन्च कर दिया है। गुरुवार को चीन में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने नए शाओमी मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। नया Xiaomi Mix Fold 2 स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच E5 एमोलेड आउटर डिस्प्ले दी गई है। शाओमी के इस फोल्डेबल फोन को इसी हफ्ते लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 4 और Motorola Razr 2022 से टक्कर मिलेगी। आपको बताते हैं नए मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…

Xiaomi Mix Fold 2 price

शाओमी मिक्स फोल्ड 2 के 12 जीबी रैमव 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8999 चीनी युआन (करीब 1,06,200 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 9,999 चीनी युआन (करीब 1,18,000 रुपये) में आता है। टॉप-ऐंड 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 चीनी युआन (करीब 1,41,600 रुपये) में उपलब्ध काराया गया है। यह फोन चीन में शाओमी के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को मून शैडो ब्लैक और स्टार गोल्ड कलर में लिया जा सकता है।

Xiaomi Mix Fold 2 specifications

शाओमी मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन में 6.56 इंच E5 एमोलेड आउटर डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। फोन में दी गई इनर डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन ऑफर करती है। शाओमी का यह फोल्डेबल फोन ड्यूल-सिम और 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। मी मिक्स फोल्ड 2 ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI Fold 13 के साथ आता है।

शाओमी मिक्स फोल्ड 2 में 8.02 इंच LTPO 2.0 फोल्डिंग डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 2K+ (2,160×1,914 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। शाओमी के इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

मिक्स फोल्ड 2 में लाइका-ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी लेंस है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.6 के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिए गए हैं। रियर कैमरा 24fps पर 8K रेजॉलूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। हैंडसेट में आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

मिक्स फोल्ड 2 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट का वज़न करीब 262 ग्राम है।