Tata Motors Vehicles: टाटा मोटर्स के ग्राहकों को झटका! इस दिन से 3 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी कंपनी की ये गाड़ियां
टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।
Sep 19, 2023, 11:28 IST

Tata Motors Vehicles: टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जिसमें कम्पनी अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाने जा रही है, जो अक्टूबर से लागू होंगी।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि कमर्शियल व्हीकल्स के अलग-अलग मॉडल्स और वैरिएंट की कीमतों में एवरेज 3% की बढ़ोतरी की जा रही है।
कंपनी ने मेकिंग कॉस्ट बढ़ने के चलते ये फैसला लिया है। इस साल कंपनी ने चौथी बार वाहनों के दाम बढ़ाए हैं।
जानें दाम बढ़ने की क्या है वजह ?
नए रेगुलेटरी बदलाव और इनपुट लागत में कुल बढ़ोतरी की वजह से कंपनी ने अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।
बता दें कि 1 अप्रैल से देश में BS6 का दूसरा चरण लागू हो गया है और इसकी वजह से कंपनी की इनपुट कॉस्ट भी बढ़ गई है। यही वजह है कि कंपनियां अपने व्हीकल्स के दाम बढ़ा रही हैं।