SUV Haval H6: जबरदस्त स्पोर्टी लुक वाली SUV Haval H6 जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 
SUV Haval H6: जबरदस्त स्पोर्टी लुक वाली SUV Haval H6 जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
WhatsApp Group Join Now

SUV Haval H6: चीनी कंपनी Great Wall Motors एसयूवी Haval H6 को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए गुजरात के साणंद में सात हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है, तो आइए जानते है, क्या है एसयूवी Haval H6 की फीचर्स...

चीनी कंपनी Great Wall Motors की SUV Haval H6 फीचर्स

फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप और डीआरएल प्रमुख फीचर्स के साथ, ग्रेट वॉल मोटर्स अगले साल अपनी मिड साइज SUV Haval H6 भारत में लॉन्च करने जा रही है। कीमत की बात करें तो

यह लगभग 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। यह भी गौरतलब है कि इससे पहले एमजी मोटर्स ने कुछ दिनों पहले ही देश में दस्तक दी है। ऐसे में ग्रेट वॉल मोटर्स की कारों का सीधा मुकाबला एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा से होगा। SUV Haval H6 कार बहुत ही जबरदस्त है,और यूरोपियन कार की तरह दिखती हैं। इसमें स्पोर्टी रियर स्लोपिंग रूफलाइन, साइड क्लैडिंग और 19 इंच के बड़े व्हील मिलेंगे, साथ ही इसमें एसयूवी में पैनोरैमिक सनरूफ का भी फीचर मिलेगा।

इसका इंटीरियर Haval H6 बेहद ही जबरदस्त है। ऑडी की तरह एसी वेंट्स और लैंड रोवर की तरह स्टीयरिंग व्हील भी और दिए गए हैं। इसमें 9 इंच का एमपी5 टचस्क्रीन भी दिया गया है और ड्राइविंग सीट आठ तरीके से एडजस्ट हो सकेगी। सेफ्टी के लिए भी इसमें अनेक फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, 6.0 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल प्रमुख हैं। अगर देखा जाए तो Great Wall Motors की SUV Haval H6 हर तरह से ग्राहकों के लिए उपयुक्त है। इसके इंजन की बात करें तो 1.5 लीटर और 2.0 लीटर टर्बो इंजन में उपलब्ध यह कार 280 और 340 एनएम का टॉर्क देता है, दोनों ही मॉडल में 7 स्पीड डुअल क्लच भी है।