भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई OnePlus की 13 सीरीज, इस कीमत पर मिल रहा यह कमाल के फीचर्स वाला स्मार्टफोन
OnePlus 13 को पिछले साल चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, OnePlus 13R को भी OnePlus Ace 5 के नाम से चीन में लॉन्च किया गया था। OnePlus 13 में क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus 13 सीरीज को कल रात 9 बजे लॉन्च किया गया। इस इवेंट को OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल और Amazon की वेबसाइट पर भी दिखाया गया। OnePlus 13 सीरीज को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए बेचा जाएगा।
इस कीमत पर मिल रहा फोन
OnePlus 13 स्मार्टफोन 70 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ है। पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 12 की शुरुआती कीमत 66,999 रुपये थी। वहीं, OnePlus 13R की कीमत भी 50 हजार रुपये से कम है। OnePlus 12R को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
OnePlus की इस सीरीज को IP69, IP68 जैसी वॉटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है। OnePlus 13 सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले की जगह फ्लैट एज डिजाइन वाला AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है।
कंपनी ने किया दावा
OnePlus ने हाल ही में दावा किया है कि अगर उनके डिवाइस में ग्रीन लाइन की कोई समस्या आती है, तो कंपनी उसे फ्री में रिप्लेस करेगी। इसके अलावा कंपनी ने पिछले साल की तरह सर्कुलर कैमरा डिजाइन रखा है। इस बार इन दोनों डिवाइस में पीछे की तरफ कैमरा बंप नहीं है और ये वीगन लेदर और ग्लास बैक पैनल के साथ लॉन्च किए गए हैं। OnePlus 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं, OnePlus 13R में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इन दोनों फोन को 16GB रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इनमें एंड्रॉयड 15 पर आधारित Oxygen OS 15 दिया गया है। कंपनी इन दोनों फोन के लिए 3 साल का OS और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी।
इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिला है। OnePlus 13 में 50MP का मेन कैमरा है। इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। वहीं, OnePlus 13R में 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो कैमरा है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा लगाया गया है।