मुकेश अंबानी का दिवाली धमाका ऑफर, JioSaavn यूजर्स को मिलेगा 3 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

 
JioSaavn यूजर्स को मिलेगा 3 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
WhatsApp Group Join Now
दिवाली का त्योहार नजदीक है। इस मौके पर कई कंपनियां अपने यूजर्स को दिवाली पर धमाकेदार ऑफर्स दे रही है। इसी मौके पर ऑनलाइ म्यूजकि प्लेटफॉर्म  JioSaavn ने नए यूजर्स के लिए धांसू फेस्टिव ऑफर का ऐलान कर दिया है।

बता दें की  JioSaavn के लिए तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। जियो सावन इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है। इस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी है।
 
ऑफर का फायदा
इस ऑफर के तहत नए यूजर्स को एड-फ्री म्यूजिक की सुविधा मिलती है यानी यूजर बिना किसी विज्ञापन के म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं, अपनी पसंद की प्लेलिस्ट बना सकते हैं और अनलिमिडेट गाने डाउनलोड कर सकते हैं.

जियो सावन पर आपको 15 से ज्यदा भाषाओं में 10 करोड़ से ज्यादा गाने मिल जाएंगे. इस ऐप पर आपको हर तरह के गाने मिल जाएंगे, जिन्हें आप कभी भी सुन सकते हैं. 

दिवाली के मौके पर JioSaavn का लक्ष्य नए यूजर्स को आकर्षित करना और उन्हें प्रीमियम म्यूजिक सुनने का अनुभव प्रदान करना है. यूजर्स को तीन महीने का फ्री ट्रायल पीरियड मिलता है. प्लेटफॉर्म पर गानों की एक बड़ी लाइब्रेरी है, जिसमें यूजर्स अपने मूड के हिसाब से गाने चुन सकते हैं. 
 
ऑफर का लाभ कैसे उठाएं
ऑफर का लाभ उठाने के लिए नए यूजर्स JioSaavn Pro के लिए साइन अप कर सकते हैं और तीन महीने तक बिना रुकावट के म्यूजिक स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं. JioSaavn Pro जियो सावन द्वारा पेश किया जाने वाला एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान है. 

JioSaavn Pro की विशेषताएं
बिना विज्ञापन वाला म्यूजिक - इस पर आपको बिना किसी विज्ञापन के म्यूजिक सुनने की सुविधा मिलती है. 
अनलिमिटेड डाउनलोड - आप अपने पसंदीदा गाने डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें ऑफलाइन सुन भी सकते हैं.  
हाई-क्वालिटी ऑडियो - आप हाई-क्वालिटी ऑडियो के साथ क्रिस्टल-क्लियर साउंड सुन सकते हैं. 
रिकमेंडेशन - अपने गाने सुनने की पसंद के के आधार पर आपको नए गाने सुनने की सिफारिशें मिलेंगी.
एक्सक्लूसिव कंटेंट - इस पर आपको एक्सक्लूसिव कंटेंट मिलता है. यहां आपको ओरिजिनल शो, पॉडकास्ट और एक्सक्लूसिव कंटेंट मिलता है.