मोटोरोला ने लॉन्च किया एक और धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा 512 जीबी स्टोरेज, देखें कीमत

 
मोटोरोला ने लॉन्च किया एक और धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा 512 जीबी स्टोरेज, देखें कीमत
WhatsApp Group Join Now

Motorola ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Moto Edge S30 Pro लॉन्च कर दिया है। नए मोटोरोला एज 30एस प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 Series चिपसेट है। मोटोरोला के इस फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप, हाई-रिफ्रेश रेट ओलेड डिस्प्ले और फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं मोटो एज एस30 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Moto Edge 30S Pro Price

मोटोरोला एज 30एस प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी मॉडल की कीमत चीन में 2,199 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 2,699 चीनी युआन (करीब 31,950 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 2,899 चीनी युआन (करीब 34,300 रुपये) में मिलेगा।

Moto Edge 30S Pro Specifications

मोटो एज 30एस प्रो में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम दी गई है। मोटो एज एस30 प्रो में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 6.55 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले है जो HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है।

कैमरे की बात करें तो मोटो एज 30एस प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल Omnivision OV50A प्राइमरी सेंसर मौजूद है। रियर पर इसके अलावा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल कैमरे मिलते हैं। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

मोटोरोला एज एस30 प्रो को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करती है। एज एस30 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है। फोन में ड्यूल स्पीकर्स दिए हैं। मोटो का यह फोन VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। मोटो एक्स30 प्रो स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है। ब्लू कलर वेरियंट फॉक्स लेदर फिनिश के साथ आता है।