Kia की नई 7 सीटर कार से जल्द उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले लीक हुई इंटीरियर की तस्वीरें

 
Kia की नई 7 सीटर कार से जल्द उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले लीक हुई इंटीरियर की तस्वीरें
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, New Delhi

किआ कंपनी ने बहुत कम वक्त में भारतीय मार्किट में अच्छी पकड़ बना ली है। भारतीय बाजार में Kia KY कोडनेम वाली तीन कार लॉन्च हो चुकी है और कंपनी जल्द ही अपनी चौथी कार लॉन्च करने की तैयारी में है।

किया कंपनी की ये 3-रॉ कार होगी जिसे Kia Carens नाम दिया जा सकता है। यह 6 और 7 सीटर वेरिएंट में ऑफर की जाएगी और कंपनी की लग्जरी MPV Kia Carnival से नीचे प्लेस की जाएगी। उम्मीद की जा रही है इस कार की कीमत आम लोगों के बजट के हिसाब से तय की जाएगी।

कंपनी भारत में MPV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा है। उम्मीद की जा रही है कि 16 दिसबंर महीने में इस कार को लॉन्च किया जाए लेकिन लॉन्च से पहले कार की इंटीरियर तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं।

लीक हुई तस्वीरों को देखकर पता लगता है कि Kia KY में थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा, जिसपर माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल के बटन भी होंगे। इसके अलावा, बड़ी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और डैशबोर्ड पर बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी साफ देखा जा सकता है।

इसके अलावा आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंबिएंट लाइटिंग, टच-इनेबल बटन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। किआ केवाई को किआ सेल्टोस के प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जा रहा है। यह सेल्टोस का ही 7 सीटर वर्जन होगा, जिसमें नया डिजाइन और खास फीचर्स दिए जाएंगे।

इंजन की बात करें तो किआ केवाई में सेल्टोस की तर्ज पर ही 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। इसका पेट्रोल इंजन 140hp की मैक्सिमम पावर, जबकि डीजल इंजन 115 hp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

दोनों इंजनों के मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आने की संभावना है। किआ का MPV हुंडई की Alcazar के सीधा मुकाबला हो सकता है।