चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने में होगी आसानी, ब्लॉक भी करा सकेंगे, 17 मई से देश में नया ट्रैकिंग सिस्टम

केन्द्र सरकार इस सप्ताह से एक ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करने जा रही है
 
sfd bfds
WhatsApp Group Join Now

केन्द्र सरकार इस सप्ताह से एक ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करने जा रही है. इस सिस्टम के जरिए देशभर में लोग अपने गायब या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकेंगे या उसका पता लगा सकेंगे. सेंटर फॉर डिवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिकस (CDoT) दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और नार्थ- ईस्ट क्षेत्र समेत कुल टेलिकॉम सर्कलों में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) सिस्टम को प्रायोगिक आधार पर चला रहा है.

विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस सिस्टम को अब पूरे देश में चलाने की तैयारी हो चुकी है. 17 मई को यह सिस्टम लांच किया जाएगा. CDoT के सीईओ राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि सिस्टम तैयार है और अब इसे इसी तिमाही में पूरे हिन्दुस्तान में तैनात किया जाएगा. 

इस सिस्टम की मदद से लोग अपने खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे. क्लोन मोबाइल फोन के इस्तेमाल का पता लगाने के लिए इसमें नई तकनीक जोड़ी गई है. उन्होंने कहा कि अभी बदमाश चोरी किए गए फोन का IMEI नंबर बदल लेते थे लेकिन अब पुलिस आसानी से चोरी या क्लोन फोन का पता लगा सकेगी. CEIR नेटवर्क पर किसी भी क्लोन मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकता है.

मोबाइल नेटवर्क के पास होंगे IMEI नंबर

सरकार ने देश में मोबाइल डिवाइस की बिक्री से पहले 15 अंकों के IMEI नंबर का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया है. मोबाइल नेटवर्क के पास मंजूर IMEI नंबरों की लिस्ट होगी. इससे नेटवर्क में अनधिकृत मोबाइल फोन की एंट्री का पता लग सकेगा. टेलिकॉम ऑपरेटरों और CEIR सिस्टम के पास डिवाइस के IMEI नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी होगी.