Banknet Portal Launch: सरकार ने लॉन्च किया नया 'बैंकनेट' पोर्टल, अब घर, गाड़ी, जमीन की खरीदारी होगी आसान

 
 Banknet Portal Launch: सरकार ने लॉन्च किया नया 'बैंकनेट' पोर्टल, अब घर, गाड़ी, जमीन की खरीदारी होगी आसान
WhatsApp Group Join Now
Banknet Portal: अगर आप कोई ऐसा ऑनलाइन प्लटफॉर्म सर्च कर रहे हैं, जहां घर, गाड़ी से सेकर आपको जमीन भी अच्छी कीमत पर मिल जाए तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, सरकार ई ऑक्शन के लिए एक नया पोर्टल लेकर आई है, जिसमें बैंक की तरफ से होने वाली नीलामी में फ्लैट, आवासीय व कृषि जमीन से लेकर मशीनरी की आसानी से खरीदारी कर सकते हैं।

वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम.नागाराजु ने नीलामी प्रक्रिया को आसान एवं सभी के लिए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैंकनेट नामक पोर्टल लॉन्च किया है। इससे ई-नीलामी से संपत्‍त‍ि बेचने में मदद म‍िलेगी। इस पोर्टल के जर‍िये कमर्शियल प्रॉपर्टी, इंडस्ट्रियल प्‍लॉट, दुकान, व्‍हीकल और एग्रीकल्‍चर लैंड आद‍ि की ई-नीलामी की जा सकेगी। इस पोर्टल पर पूरी जानकारी एक ही जगह म‍िलेगी। यानी आप 'बैंकनेट' नाम के इस पोर्टल से सस्‍ती प्रॉपर्टी खरीद सकेंगे।

कोई भी व्यक्ति ले सकता है ई नीलामी में भाग

फिलहाल लोग फ्लैट व वाहन की खरीदारी के लिए विभिन्न प्रकार के पोर्टल पर जाकर उसे सर्च करते हैं। लेकिन अब बैंकनेट पोर्टल पर इस प्रकार के सर्च कर खरीदारी की जा सकती है। बैंकनेट पोर्टल पर देश के विभिन्न स्थानों पर नीलामी के 1,22,500 प्रॉपर्टी की विस्तृत जानकारी अपलोड हो चुकी है। 

इस पोर्टल पर सभी सरकारी बैंक फ्लैट, मकान, कमर्शियल एसेट्स, इंडस्ट्रियल जमीन, दुकान, वाहनों और एग्रीकल्चरल और नॉन-एग्रीकल्चरल जमीन की ई-नीलामी की पूरी जानकारी है। पोर्टल पर जाकर कोई भी व्यक्ति नीलाम होने वाली सभी प्रॉपर्टी की जानकारी लेकर उसमें भाग ले सकता है। अगर कोई दिक्कत महसूस हो रही है, तो कॉल सेंटर को काल भी की जा सकती है।

मिलेंगी बैंक लोन में डिफॉल्टर होने वाली प्रॉपर्टी

सरकारी बैंक लोन में डिफॉल्टर होने वाले की प्रॉपर्टी, जमीन, प्लांट, मशीनरी, वाहनों की नीलामी पर अपनी रकम वसूलती है। इस काम के लिए बैंक अखबारों में इश्तिहार देकर लोगों को नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हैं। बैंकनेट पर सभी सरकारी बैंक नीलामी की जानकारी देंगे। इस पोर्टल के लांच होने से बैंक को इस नीलामी में अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले सकेंगे और उन्हें अधिक कीमत मिल सकती है। इस पोर्टल पर जाकर खरीदारी करने पर ग्राहकों के साथ किसी धोखाधड़ी की कोई आशंका नहीं रहेगी। 

खरीदारों और निवेशकों को होगी आसानी

मीडिाया रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 'बैंकनेट' नाम का यह पोर्टल ई-नीलामी वाली संपत्तियों के बारे में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों से जानकारी को इकट्ठा करता है और खरीदारों और निवेशकों को संपत्तियों की एक विस्तृत शृंखला तलाशने का एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। इन सभी संपत्तियों के विवरणों को एक ही स्थान पर एकत्र कर यह पोर्टल संपत्तियों की ई-नीलामी के बारे में जानकारी जुटाने और उसमें भाग लेने की प्रक्रिया को आसान बनाता है। इससे खरीदारों और निवेशकों के लिए मूल्यवान अवसरों की पहचान करना आसान होगा।