Gold Silver Rate: सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, देखें क्या है ताजा भाव?

 
Gold Silver Rate: सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, देखें क्या है ताजा भाव?
WhatsApp Group Join Now
Gold Silver Rate: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। सोमवार को सोने की कीमत 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, चांदी 500 रुपये की तेजी के साथ 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी कि कीमत 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

वैश्विक स्तर पर स्थिर रहा सोना 

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी मंगलवार को 100 रुपये घटकर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 2,628.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के ईबीजी जिंस और मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में स्थिरता रही और पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद कीमतों में मजबूती देखी गई।

कैसे चेक करें सोने चांदी के दाम?

गोल्ड और सिल्वर का दाम आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी। वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी आप सोने चांदी के रेट अपडेट जान सकते हैं।