धाकड़ Force Gurkha 15 सितंबर को होगी लॉन्च, Mahindra Thar से होगा सीधा मुकाबला, जाने फीचर्स

 
धाकड़ Force Gurkha 15 सितंबर को होगी लॉन्च, Mahindra Thar से होगा सीधा मुकाबला, जाने फीचर्स
WhatsApp Group Join Now

Chopal Tv, New Delhi

अगर आप दमदार गाड़ियों को शौकिन है तो आपके लिए फोर्स मोटर्स नया तोहफा पेश करने जा रहा है। फोर्स अपनी नई ऑफ रोडिंग SUV Gurkha को कल यानि 15 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। कोरोना महामारी की वजह से इसकी लान्च होने में काफी वक्त लगा लेकिन आखिरकार नतीजा सामने है।

नेक्स्ट जेनरेशन गुरखा को पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था, जहां लोगों को एक नजर में ये पसंद आ गई थी। जिसके बाद लगातार इसकी टेस्टिंग की जा रही है। देखने में गुरखा बहुत शानदार है। इसमें BS6 मानक वाला 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो कि 89bhp की पावर जेनरेट करता है।

नेक्स्ट जेनरेशन गुरखा का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा, साथ ही इसमें फोर व्हील ड्राइव की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग क्वॉइल सस्पेंशन और 17 इंच के ट्यूबलैस टायर्स भी दिए गए है।

भारत में किस तारीख को इसे लॉन्च किया जायेगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन मार्किट में आने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। महिद्रा थार की एक्स-शो रूम कीमत 12.12 लाख रुपये से लेकर 14.17 लाख रुपये तक जाती है। गुरखा इसे महंगी हो सकती है।


नेक्स्ट जनरेशन गुरखा में चार सीटों वाले एडिशन में पीछे की तरफ कैप्टन सीटें मिलेंगी। पीछे पैठने वाले दो लोगों के लिए आर्मरेस्ट भी होंगे। इसमें नई हेडलाइट्स के साथ सर्कूलर डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल के बीच में कंपनी का बड़ा सा लोगो देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही नेक्स्ट जनरेशन गुरखा में नए फॉग लैम्प्स, व्हील क्लैडिंग और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रूफ कैरियर जैसे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

नेक्स्ट जनरेशन गुरखा में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ब्लैक डैशबोर्ड, सर्कूलर AC वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो और थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।