Car Air Conditioner: कार के AC से आ रही है बदबू तो तुरंत करें ठीक, नजरअंदाज किया तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

 कार के AC से आ रही है बदबू तो तुरंत करें ठीक, नजरअंदाज किया तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत 
 
 Car Air Conditioner: कार के AC से आ रही है बदबू तो तुरंत करें ठीक, नजरअंदाज किया तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत 
WhatsApp Group Join Now
Car Air Conditioner: इन दिनों भीषण गर्मी से हाल बेहाल है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कहीं जाते भी है तो कार में एसी का यूज करते ही है। क्योकि बिना एसी के इस गर्मी में सफर करना बहुत मुश्किल हो जाता है। मगर कई बार कार के एसी से मिट्टी जैसी गंध आने लगती है।

ऐसे में कई लोग इस स्मेल को इग्नोर करते है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आपकी कार के एसी से भी ऐसी गंध आ रही है, तो आपको तुरंत ये काम करना चाहिए वरना आगे जाकर आपको इसे ठीक करवाने के लिए भारी- भरकम खर्चा उठाना प़ड़ सकता है। 
 
कार से आने वाली मिट्टी जैसी स्मेल को भगाने के तरीके से पहले ये जानना जरूरी है कि ये स्मेल आती क्यों है? कार एसी से मिट्टी जैसी स्मेल तब आती है जब एसी के वेंट्स में मिट्टी जम जाती है या डैशबोर्ड के ठीक नीचे लगी कॉइल में मिट्टी जम जाती है। 


इस वजह से जब भी AC  चलाते हैं तो हवा में मिट्टी की स्मेल आती है। अगर आप आप इसे ठीक नहीं कराएंगे तो आपको काफी नुकसान हो सकता है। ऐसें में आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए अपने कार के एसी को ठीक कर सकते है। 


1.    अगर आप टाइम टू टाइम अपनी कार की साफ- सफाई का ध्यान रखेंगे तो आप नुकसान से बच जाएंगे। आप कोशिश करें कार के एसी वेंट्स को क्लीन रखें। साल में या 6 महीने में एक बार जरूर साफ करना चाहिए, नहीं तो जब आपका एसी खराब होता है। ऐसे में डैशबोर्ड  खुलवाना पड़ता है।

 डैशबोर्ड खुलवाना मतलब मोटा खर्चा करना पड़ेगा। अगर एक बार पार्ट्स खुल जाते हैं तो उन्हें दोबारा लगाने पर वैसी सेटिंग नहीं बैठती है जैसी फैक्ट्री सेटिंग होकर आती है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप कार के एसी या ऐसे सभी पार्ट्स को समय-समय पर क्लीन करते रहें। इसके लिए आप मार्केट में आने वाले क्लीनर की इस्तेमाल भी कर सकते हैं।