Budget2025: वित्त मंत्री ने दी टैक्स पैयर्स को बड़ी राहत, 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं, ये चीजें भी हुई सस्ती

 
बजट में ऐलान-टैक्स में भारी छूट ये चीजें हुई सस्ती
WhatsApp Group Join Now

Budget2025: निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब से  सालाना 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

0 से 4,00,000 लाख तक – 0% टैक्स
₹4 लाख से ₹8,लाख तक – 5% टैक्स
₹8,लाख से ₹12 लाख तक – 10% टैक्स

12-16 लाख तक 15% टैक्स
16-20 लाख तक 20% टैक्स
20-24 लाख तक 25% टैक्स

वहीं सरकार ने बजट में कई चीजो को लेकर भी ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि  चमड़ा और लेदर के प्रोडक्‍ट्स सस्‍ते हो जाएंगे, क्‍योंकि इन्हें इम्‍पोर्ट ड्यूटी फ्री किया गया है। 
वहीं कपड़ा और एलईडी टीवी भी सस्ते हो जाएंगे।  इसके अलावा मोबाइल, लिथियम बैट्री और इलेक्ट्रिक वाहन भी सस्‍ते होंगे।

बता दें कि मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का आज दूसरा बजट पेश किया। सरकार ने इस बजट में कई घोषणाएं की हैं। बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। 

वित्त मंत्री ने बताया कि नया इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते आएगा। टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए यह नया बिल लाया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट विकास पर फोकस है। 

यह सरकार की विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है। हम इस सदी के 25 साल पूरा करने जा रहे हैं। हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है। हमारी अर्थव्यवस्था सभी बड़ी इकॉनमी में सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।