Most Expensive Bikes: एक मोटरसाइकिल की कीमत में खरीद सकते हैं 30 लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो! ये हैं दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स, यहां देखिए सभी के प्राइस

 
Most Expensive Bikes
WhatsApp Group Join Now

Most Expensive Bikes: पिछले कुछ समय में एक से बढ़कर एक और महंगी से महंगी मोटरसाइकिल मार्केट में देखने को मिली हैं। इनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि एक बार के लिए इन्हें खरीदना के लिए अम्बानी को भी सोचना पड़ सकता है। जी हां, इनके बारे में जानकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे। वहीं आज हम आपके लिए सबसे महंगी टॉप 3 बाइक्स की सूची लेकर आए हैं। इनमे से एक बाइक की कीमत तो इतनी ज्यादा है जिसमे आप दिल्ली के अंदर 100 फ्लैट खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं सभी के बारे में... 

Neiman Marcus Limited Edition Fighter  

लिस्ट की पहली बाइक की बात करें तो इसमें हमने दुनिया की सबसे महंगी बाइक को शामिल किया है। इसकी कीमत करीब 91 करोड़ रुपये  यानि 11 Million Dollar बताई जा रही है। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि रिलीज होने के बाद से अब तक इसकी मात्र 45 यूनिट्स ही बिकी हैं। इसकी टॉप स्पीड 190 मील प्रति घंटा है। यह 120ci 45-डिग्री एयर-कूल्ड वी-ट्विन इंजन से लैस है।

1949 E90 AJS Porcupine

लिस्ट की दूसरी बाइक की बात करें तो इसमें हमने 1949 E90 AJS Porcupine मोटरसाइकिल को शामिल किया है। ये एक फुल फ्रेम वाली मोटरसाइकिल है। इसमें 500 सीसी एल्यूमीनियम का इंजन मौजूद है। ख़ास बात यह है कि ये बाइक चलते समय जोरदार झटका देती है, इसलिए इसे कुछ लोग "जैम-पॉट" भी कहते है। इसकी कीमत लगभग 58 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Ecosse ES1 Spirit

लिस्ट की तीसरी और आखिरी बाइक की बात करें तो इसमें हमने Ecosse ES1 Spirit मोटरसाइकिल को शामिल किया है। इसमें एक रियर सस्पेंशन है और एक स्विंग आर्म मिलता है। ये दोनों ही गियरबॉक्स से जुड़ी होती हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन इंजन से कनेक्टिड है। कीमत की बात करें तो यह बाइक लगभग 29 करोड़ रुपये की  है।