IAS या IPS में से कौन होता हुई ज्यादा पावरफुल, जानें दोनों के बीच में यह बड़ा अंतर

 
IAS या IPS में से कौन होता हुई ज्यादा पावरफुल, जानें दोनों के बीच में यह बड़ा अंतर
WhatsApp Group Join Now

IAS Vs IPS Which Is Best: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम (UPSC Exam) को सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है जिसकी हर साल लाखों बच्चे तैयारी करते हैं। मगर उसमें से कुछ ही का सिलेक्शन हो पाता है। परीक्षार्थियों के बाद इसे पास करने के बाद आमतौर पर चार रास्ते होते हैं आईएएस(IAS), आईपीएस(IPS), आईईएस(IES) या आईएफएस(IFS) जैसे अधिकारी बन अपनी जिम्मेदारियां निभानी होती है। हालांकि इन सभी ऑप्शंस में से बच्चे ज्यादातर दो ऑप्शंस आईएएस और आईपीएस को लेकर होती है।

वैसे तो IAS और IPS एक दूसरे के पूरक होते हैं और दोनों पद की अपनी ही गरिमा हैं। इनमें एक सादे कपड़ों का अफसर तो दूसरा पुलिस की वर्दी वाला देश का सेवक होता है। मुकेश के बाद भी लोग इस बात को लेकर मुझे कंफ्यूज रहते हैं किन में से ज्यादा पावर किसके पास होती है? आज हम आपको यही बताते हैं।


इस तरह होता है IAS-IPS का चयन

आपको बता दें कि IAS और IPS का चयन UPSC के एग्‍जाम रिजल्‍ट के हिसाब से होता है। उनकी रैंकिंग के आधार पर IAS, IPS या IFS रैंक दी जाती है। आमतौर पर टॉप रैंक वालों को IAS पोस्ट मिलता है, लेकिन कई बार टॉप रैंक पाने वालों का प्रेफरेंस IPS या IFS होता है तो निचले रैंक वालों को भी IAS की पोस्ट मिल सकती है। साथ ही इसके बाद के रैंक वालों को IPS और IFS पोस्ट मिलती है।


IAS और IPS की ट्रेनिंग

इस परीक्षा में चुने गए कैंडिडेट्स की आगे ट्रेनिंग मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में फाउंडेशन में होती है। जिसके लिए उन्हें वहां जाना होता है। जहां सभी को 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। मुख्य रूप से इस कोर्स में बेसिक एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल सिखाए जाते हैं, जिन्हें जानना हर सिविल सेवक के लिए जरूरी होता है। इसके 3 माह बाद IAS और IPS की ट्रेनिंग में काफी ज्यादा अंतर आ जाता है। इसके बाद IPS अधिकारियों को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में आगे की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है, जहां उन्हें पुलिस की ट्रेनिंग दी जाती है। यहां पुलिस के कुछ मुख्य काम इस रिफिल चलाना घुड़सवारी आदि काम सिखाया जाता है।

IAS और IPS में कौन होता है पावरफुल

यहां सबसे पहले यह जान लेना यह जरूरी है कि IAS और IPS की जिम्मेदारियां व शक्तियां एक दूसरे से बिल्कुल अलग होती हैं। जहां एक ओर IAS अधिकारियों को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग व कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय नियंत्रित करती है। तो वहीं दूसरी ओर IPS को केंद्रीय गृह मंत्रालय नियंत्रित करती है। बता दें कि IAS अधिकारी का वेतन IPS अधिकारी की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक होता है। इसके साथ ही, एक क्षेत्र में केवल एक IAS अधिकारी होता है जबकि एक क्षेत्र में IPS अधिकारी की संख्या क्षेत्र और आवश्यकता के अनुसार होती है। कुल मिलाकर, IAS अधिकारी का पद वेतन और अधिकार के मामले में एक IPS अधिकारी से बेहतर होता है। मगर साथ में ये दोनों ही एक जिम्मेदारी और इज्जत वाला पद है।