बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए Blouse Necklines Designs

 
बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए Blouse Necklines Designs
WhatsApp Group Join Now

महिलाओं के फिगर को खूबसूरत बनाने में उनके ब्रेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिन महिलाओं का ब्रेस्‍ट साइज ठीक होता है उन पर सभी आउटफिट्स भी जंचते हैं, मगर हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं को हमेशा ही यह कंफ्यूजन होता है कि उनकी नेकलाइन कैसी होनी चाहिए, जो उनके ब्रेस्ट साइज को ज्यादा बड़ा न दिखाए।

खासतौर पर हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं को साड़ी के साथ ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव करने में बहुत समस्या आती है। इसलिए आज हम आपकी इसमें मदद करेंगे और कुछ ऐसी ब्‍लाउज डिजाइन दिखाएंगे। आप भी इन ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव अपने लिए कर सकती हैं और साड़ी में स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए Blouse Necklines Designs

गोल गला ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर गोल गले वाला ब्‍लाउज डिजाइन बहुत ही ज्‍यादा अच्‍छा लगता है। आप नेकलाइन पर बारीक कटवर्क बनवा सकती हैं।

बहुत अधिक डीप गोल गला बनवाने की जगह आपको गोल गले की लेंथ इतनी रखनी चाहिए कि क्लीवेज नजर ना आए।

किसी भी सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर फैब्रिक से तैयार गोल गले वाला ब्‍लाउज पहनेंगी तो वह आप पर बहुत ज्‍यादा अच्‍छा लगेगा।

गोल गले के साथ आप लॉन्ग स्‍लीव्‍स या फिर कोहनी तक की लेंथ वाली स्‍लीव्‍स भी बनवा सकती हैं।

बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए Blouse Necklines Designs

वी-नेकलाइन वाला ब्लाउज डिजाइन

अगर ब्रेस्‍ट का साइज ज्यादा है, तो वी-नेकलाइन वाले ब्‍लाउज डिजाइन भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में ब्रेस्ट का साइज कम नजर आता है।

आप वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइंस के साथ फ्रिल वाली स्लीव्स भी बना सकती हैं, इससे आपका ब्‍लाउज डिजाइनर लगेगा और आर्म्स का फैट भी छुप जाएगा।

वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ आप बैक भी वी-नेकलाइन वाली बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप ब्लाउज की बैक को सिंपल भी रखेंगी तो भी आपका ब्‍लाउज बहुत अच्छा लगेगा।

बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए Blouse Necklines Designs

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट नेकलाइन भी हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर खूब अच्छी लगेगी। इस तरह की नेकलाइन आपके डीप नेक ब्लाउज पहनने की ख्वाहिश को भी पूरा करेगी और आपको स्टाइलिश लुक भी देगी।

इस तरह की नेकलाइन के साथ आप पफ वाली स्‍लीव्‍स बनवा सकती हैं। यह इस तरह की नेकलाइन पर बहुत अच्छी लगती है।

आप इस तरह की नेकलाइन वाली ब्लाउज में फ्रंट बटन भी लगवा सकती हैं और बैक में भी बटन लगवा सकती हैं।

इस तरह के ब्लाउज केवल साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि आप लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं।

आप किसी सिंपल साड़ी के साथ डिजाइन फैब्रिक लेकर भी यह ब्‍लाउज बनवा सकती हैं।

अन्‍य टिप्‍स

आप डीप नेक ब्लाउज के साथ हैवी चोकर, फॉल नेकलेस आदि पहन कर भी ब्रेस्‍ट साइज को थोड़ा छोटा दिखा सकती हैं।

आप काउल स्टाइल में पल्लू को ड्रेस करें, यह स्टाइल भी आपके ब्रेस्‍ट स्‍टाइल को थोड़ा छोटा दिखाएगा।

डार्क शेड जैसे ब्लैक, मैरून, डार्क ग्रीन आदि रंगों के ब्‍लाउज भी आपके ब्रेस्‍ट साइज को छोटा दिखाएंगे।

उम्‍मीद है कि आपको यह फैशन टिप्‍स पसंद आई होंगी।