UPSC Jobs: UPSC ने 12वीं पास युवाओं के लिए निकाली नौकरी, इस तारीख तक करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी  की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।
 
UPSC ने 12वीं पास युवाओं के लिए निकाली नौकरी, इस तारीख तक करें आवेदन
WhatsApp Group Join Now

UPSC Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी  की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग की और से पर्यवेक्षक-पुरातत्वविद् और केबिन सुरक्षा निरीक्षक पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन की लास्ट डेट
यूपीएससी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।

वैकेंसी
यूपीएससी ने कुल 82 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें उप पर्यवेक्षक-पुरातत्वविद् के 67 और केबिन सुरक्षा निरीक्षक के 15 पद शामिल हैं। 

जरूरी योग्यता
उप पर्यवेक्षक-पुरातत्वविद् और केबिन सुरक्षा निरीक्षक पदों के लिए अलग-अलग योग्‍यताएं हैं। उप पर्यवेक्षक-पुरातत्वविद् के लिए किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से पुरातत्व या भारतीय इतिहास (प्राचीन या मध्यकालीन भारतीय इतिहास विषय/पेपर) में मास्टर्स किया होना चाहिए। साथ ही कम से कम तीन वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। 
वहीं, केबिन सुरक्षा निरीक्षक के पदों के लिए 12वीं पास अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

एज लिमिट
इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 35 साल तय की गई है। वहीं, ओबीसी कैंडिडट्स के लिए 38 साल होनी चाहिए। जबकि, एसी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए 40 साल और पीडब्‍ल्‍यूबीडीएस उम्मादवारों के लिए अधिकतम  आयुसीमा 45 साल है।

आवेदन शुल्‍क
यूपीएससी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्‍क केवल 25 रुपये देना होगा। वहीं, महिला, एससी, एसटी और बेंचमार्क विकलांगता वाले कैंडिडेट्स फ्री में फॉर्म भर सकते हैं। शुल्‍क का भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्‍यम करना होगा।

इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी पे स्‍केल लेवल 10 (लेवल पे मैटिक्‍स 7 सीपीसी) के मुताबिक मिलगी। इसके तहत कैंडिडेट्स की सैलरी की शुरुआत 56,000 से 1।77 लाख रुपये तक होगी।