नौकरी का ये विज्ञापन बना चर्चा का विषय, सालाना 2 करोड़ का पैकेज, जानें क्या करना होगा काम

बेरोजगारी को लेकर देश- दुनिया में हल्ला मचा हुआ है
 
efdzdv
WhatsApp Group Join Now

बेरोजगारी को लेकर देश- दुनिया में हल्ला मचा हुआ है. खासकर हिंदुस्तान में तो अगर पैकेज अच्छा है तो लोग दुनिया के किसी भी हिस्से में नौकरी करने के लिए तैयार हैं. हम आपको यहां एक ऐसी नौकरी की जानकारी देंगे, जिसमें आपको घर पर रहने के 2 करोड़ रुपए मिलेंगे. लेकिन इस नौकरी के साथ कुछ ऐसी शर्तें जुड़ी हुई है, कि नौकरी लेने से पहले लोग कई मर्तबा सोच रहे हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये नौकरी चीन में ऑफर की जा रही है. यहां शंघाई शहर में रहने वाली एक महिला अपने लिए एक पर्सनल नैनी की तलाश में है, जो दिनभर उसकी हर छोटी से बड़ी बात का ख्याल रखें. इस काम के लिए महिला प्रति महीना 16 लाख रुपए से अधिक सैलरी दे रही है.

लगभग 2 करोड़ का सालाना पैकेज

इस नौकरी के लिए बाकायदा एक विज्ञापन दिया गया है. इसमें नौकरी करने वाले को मालकिन की ओर से 1,644,435.25 रूपए महीना यानि एक साल की 1.97 करोड़ रुपए सैलरी मिलेगी.

इस नौकरी के लिए आवेदक का 165 सेंटीमीटर लंबा होना ज़रूरी है, जबकि वज़न 55 किलोग्राम से कम हो. उसने 12वीं या फिर उससे ज्यादा की पढ़ाई की हो. दिखने में साफ-सुथरा हो और नाचना-गाना भी आता हो. हाउसकीपिंग सर्विस की ओर से दिया गया ये विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है. 

नौकरानी के लिए जो योग्यताएं मांगी गई हैं, उसमें सबसे पहली ये है कि उसका स्वाभिमान बिल्कुल न के बराबर हो क्योंकि उसे मालकिन के पैरों से जूते उतारने, पहनाने जैसे काम भी करने हैं. वो जब भी जूस-फल या पानी मांगे, देना होगा. उसके आने से पहले गेट पर इंतज़ार करना होगा और उसके एक इशारे पर उसके कपड़े भी बदलने होंगे.