Success Story IAS Arti Dogra- समाज के ताने खाकर 3.3 फीट की लड़की बनीं IAS अफसर, अब पूरा महकमा चलता है पीछे

 
Success Story IAS Arti Dogra- समाज के ताने खाकर 3.3 फीट की लड़की बनीं IAS अफसर, अब पूरा महकमा चलता है पीछे
WhatsApp Group Join Now

Arti Dogra Biography in Hindi: आरती डोगरा आज राजस्थान कैडर की IAS अफसर हैं। आरती का कद भले छोटा है लेकिन आज वो देशभर की महिला IAS के प्रशासनिक वर्ग में मिसाल बनकर उभरी हैं और ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने समाज में बदलाव के लिए कई मॉडल पेश किए हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी काफी पसंद आए हैं।

आरती मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं। उनका जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। आरती साल 2006 बैच की IAS अफसर हैं। उनका कद तो मात्र 3 फुट 3 इंच का है, जिसके चलते उनको बचपन से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा।

Arti Dogra Biography: Birth, Age, Height, Family, And More About 2006 Batch IAS Officer

Arti Dogra Biography: Arti Dogra is a 2006 batch IAS Officer who is an inspiration to many. Despite her short height, she has always held her head high and overcame difficult situations with a positive attitude. Let us take a look at her remarkable and inspiring journey.

आपने समाज में कई ऐसे वर्ग भी हैं जो लड़कियों को बोझ मानते हैं और अगर वो शारीरिक रूप से दिव्यांग निकल जाए तो उसको रोष की दृष्टि से देखना शुरु कर देते हैं। ऐसे ही एक लड़की का की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं जो शारीरिक रूप से दिव्यांग होने पर समाज के ताने खाती रही और एक दिन इतनी बड़ी बन गई कि उसने सबके मुंह बंद कर दिए। आज वो राजस्थान के अजमेर की नई जिलाधिकारी के तौर पर नियुक्ति हैं। इनका नाम है आरती डोगरा, जो केवल 3.3 फीट की हैं।


Success Story IAS Arti Dogra- समाज के ताने खाकर 3.3 फीट की लड़की बनीं IAS अफसर, अब पूरा महकमा चलता है पीछे

Arti Dogra Biography: Birth, Age, Height, Family, and Education
Birth July 1979
Birthplace Dehradun, Uttrakhand
Age 41 years
Height 3 feet and 2 inches
Parents Colonel Rajendra Dogra (Father)
Kumkum Dogra (Mother)
Alma Mater Welham Girls School
Lady Shri Ram College

लोगों ने कहा लड़की बोझ है क्यों पाल रहे हो मार डालो इसे
आपने खुद भी समाज में ऐसे लोगों को देखा होगा जो खुद तो कुछ कर पाते नहीं लेकिन अगर बात दूसरों पर हंसने की हो तो उसमें कोई कमी नहीं छाड़के। ऐसा ही कुछ आरती के साथ भी हुआ। समाज के लोग उन पर हंसे, मजाक उड़ाया और यहां तक कि कुछ लोगों ने उनके मां-बाप को ये तक कहा डाला कि ये लड़की बोझ है क्यों पाल रहे हो मार डालो इसे, लेकिन आरती के माता-पिता को इन सारी बातों से ऊपर अपनी बच्ची से प्यार था।

उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया कि वो आज अफसर बन चुकी हैं। आरती ने अपने कार्यकाल में बड़े-बड़े काम किए हैं। फिलहाल उन्हें राजस्थान के अजमेर की नई जिलाधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिली हैं। इससे पहले भी वे SDM अजमेर के पद पर भी पदस्थापित रही चुकी हैं।

आरती नें बंको बिकाणो नामक अभियान की शुरुआत की
वहीं इससे पहले वे राजस्थान के बीकानेर और बूंदी जिलों में भी कलेक्टर का पदभार संभाल चुकी हैं। इसके पहले वो डिस्कॉम की मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भी रह चुकी हैं। बीकानेर की जिलाधिकारी के तौर पर आरती नें बंको बिकाणो नामक अभियान की शुरुआत की। इसमें लोगों को खुले में शौच ना करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए प्रशासन के लोग सुबह गांव जाकर लोगों को खुले में शौच करने से रोकते थे। गांव-गांव पक्के शौचालय बनवाए गए |

Success Story IAS Arti Dogra- समाज के ताने खाकर 3.3 फीट की लड़की बनीं IAS अफसर, अब पूरा महकमा चलता है पीछे

जिसकी मॉनीटरिंग मोबाइल सॉफ्टवेयर के जरिए की जाती थी। यह अभियान 195 ग्राम पंचायतों तक सफलता पूर्वक चलाया गया। बंको बिकाणो की सफलता के बाद आस-पास से जिलों ने भी इस पैटर्न को अपनाया। आरती डोगरा को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

Born in Uttrakhand’s Dehradun to Colonel Rajendra Dogra and Kumkum Dogra in July 1979, Arti Dogra is 3 feet and 2 inches tall. At the time of her birth, her parents were informed about her disability. Her parents were told to send her to a special school. However, her father sent her to a normal school and not the one meant for differently-abled children.

Arti Dogra Biography: Career details
In her initial days after passing the Union Public Service Commission (UPSC) examination, Arti Dogra served as a managing director of Jodhpur Discom and then as a collector of Ajmer district.

She became the first-ever female IAS officer to serve as the administrative chief (MD) of Discom (Distribution organization) Jodhpur-Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd.

She also served as the Sub-Divisional Magistrate (SDM) of Ajmer. She further served as the DM of Bikaner and Bundi.

In 2018, she was appointed as the joint secretary to the current CM of Rajasthan, Ashok Gehlot.

फिजूल खर्ची, बिजली बर्बादी पर किया काम
इसके अलावा आरती जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी रही।आरती डोगरा ने पद ग्रहण करने के बाद कहा कि जोधपुर डिस्कॉम में फिजूल खर्ची, बिजली बर्बादी पर नियंत्रण के लिए जूनियर इंजीनियर से लेकर चीफ इंजीनियर तक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। दूरदराज में जहां बिजली नहीं है। वहां बिजली पहुंचाने के सभी प्रयास किए उनके द्वारा किये गए।

इसके अलावा बिजली बचत को लेकर जोधपुर डिस्कॉम में एनर्जी एफिशियेंसी सर्विस लिमिटेड (EESL) द्वारा उन्होंने 3 लाख 27 हजार 819 एलईडी बल्ब (LED Bulb) का वितरण भी करवाया था। जिससे बिजली की खपत में बहुत हद तक नियंत्रित हुआ था। Union Public Service commission पास करना उनका बचपन का सपना था |

Success Story IAS Arti Dogra- समाज के ताने खाकर 3.3 फीट की लड़की बनीं IAS अफसर, अब पूरा महकमा चलता है पीछे

माता-पिता ने छोड़ा कभी आरती का साथ
बता दें कि उनके पिता कर्नल राजेन्द्र डोगरा सेना में अधिकारी हैं और मां कुमकुम स्कूल में प्रिसिंपल हैं। आरती के जन्म के समय डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि उनकी बच्ची सामान्य स्कूल में नहीं पढ़ पाएगी। बस फिर क्या था समाज में रहने वाले लोग भी कहने लगे कि बच्ची असामान्य है। पर उनके माता-पिता नें उनको सामान्य स्कूल में डाला। लोगों के कहने के वाबजूद उनके माता-पिता ने किसी और बच्चे के बारे में सोच तक नहीं।

उनका कहना था कि मेरी एक ही बेटी काफी है जो हमारे सपनें पूरे करेगी। आरती की स्कूलिंग देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में हुई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद UPSC Indian Administrative Service की तैयारी की |

DM IAS मनीषा से हुई प्रेरित आरती बनी IAS अफसर
इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए वो वापस देरहरादून चली आयीं। यहां उनकी मुलाकात देहरादून की DM IAS मनीषा से हुई। जिन्हीने उनकी सोच को पूरी तरह बदल किया। आरती उनके इतनी प्रेरित हुई कि उनके अंदर भी IAS का जुनून पैदा हो गया। उन्होंने इसके लिए जमकर मेहनत की और उम्मीद से भी बढ़कर अपने पहले ही प्रयास में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू भी पास कर लिया। आरती नें साबित कर दिया कि दुनिया चाहे कुछ भी कहे, कुछ भी सोचे आप आने काबिलियत के दाम पर सबकी सोच बदल सकते हैं।